Share Market Today: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज 15 अप्रैल 2025 को शेयर बाजार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई। आंबेडकर जयंती के कारण सोमवार, 14 अप्रैल को बाजार बंद रहा था, जिसके बाद मंगलवार को प्री-ओपनिंग सेशन से ही बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स 1600 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी में भी 500 अंकों की छलांग दर्ज की गई है। बाजार की यह सुनहरी शुरुआत निवेशकों के लिए उत्साहजनक संकेत मानी जा रही है।
अमेरिकी टैरिफ की रोक विदेशी शेयर बाजारों के लिए एक सकारात्मक संकेत बनकर उभरी है। इसका सीधा असर अमेरिकी शेयर बाजार पर देखने को मिला, जहां खरीदारी का माहौल तेज हो गया है। अमेरिकी शेयर बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं, जो निवेशकों की बढ़ती उम्मीदों को दर्शाता है। वहीं, एशियाई शेयर बाजारों में भी इसका असर दिखाई दे रहा है, जहां दो प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर बने हुए हैं। यह वैश्विक बाजारों के लिए एक उत्साहजनक संकेत माना जा रहा है।
अगर गिफ्ट निफ्टी की बात करें तो फिलहाल यह जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अभी लिखते समय गिफ्ट निफ्टी 422 अंकों की मजबूती के साथ 23,340 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। यह उछाल भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है। गिफ्ट निफ्टी, जो भारतीय बाजार का ग्लोबल संकेतक माना जाता है, उसकी इस मजबूती से यह स्पष्ट हो रहा है कि निवेशकों का सेंटिमेंट फिलहाल बुलिश है। विदेशी बाजारों में आई तेजी और अमेरिकी टैरिफ को रोकने की खबर के चलते गिफ्ट निफ्टी में यह मजबूती देखने को मिल रही है, जो आगामी सत्रों में बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकती है।