शेयर बाजार में अभी हर दिन आप कमाई कर सकते है। ग्लोबल सेंटीमेंट, कॉरपोरेट अपडेट और खबरों के दम पर स्टॉक और सेक्टर स्पेसिफिक तेजी देखने को मिलती है। ग्लोबल संकेत स्ट्रांग है। S&P और नैस्डैक ने फिर नया हाई पिक बनाया है। FIIs और घरेलू फंड्स के अच्छे अंक हैं। इन सेंटीमेंट्स का असर आज 12 जून को घरेलू शेयर मार्केट में दिख सकता है।
इस बीच ट्रेडर्स और निवेशकों को चुनिंदा शेयरों में पैसा बनाने का मौका मिल सकता है। नूपुर और कुशल ने इंट्राडे व लॉन्ग टर्म के लिए स्टॉक्स पिक दिए हैं. इनके टारगेट, स्टॉपलॉस बताए गए हैं।