Shaving Tips: रेजर से पैरों के बाल हटाते वक्त न करें ये गलतियां, वरना खुरखुरी और खराब हो जाएगी स्किन!

Leg Shaving Tips: शेविंग बाल हटाने का एक तेज और आसान तरीका तो है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि अगर इसे सही तरीके से न किया जाए तो यह आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकता है? कई महिलाएं घर पर ही शेविंग करना पसंद करती हैं, लेकिन अगर कुछ खास बातों का ध्यान न रखा जाए तो यह आपको परेशानी में डाल सकता है। आइए जानते हैं वो 5 जरूरी बातें, जो शेविंग करते वक्त ध्यान में रखनी चाहिए, ताकि आपकी स्किन रहे स्मूद और हेल्दी!

1. शेविंग से पहले गुनगुने पानी से धोएं
शेविंग से पहले पैरों को हल्के गुनगुने पानी से धोना सबसे अच्छा तरीका है। अगर आप नहाने के तुरंत बाद शेव करें तो बाल सॉफ्ट हो जाते हैं और शेविंग करना बहुत आसान हो जाता है। इससे स्किन के कटने या जलन होने का खतरा भी कम हो जाता है।

2. सही दिशा में करें शेव
अधिकांश महिलाएं बालों की उल्टी दिशा में शेव करती हैं, लेकिन यह तरीका गलत है! उल्टी दिशा में रेजर चलाने से बाल अंदर की तरफ उगने लगते हैं, जिससे स्किन पर दाने और जलन हो सकते हैं। इसलिए हमेशा बालों की दिशा में ही शेव करें।

3. शेविंग के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं
शेविंग के बाद स्किन ड्राई और सेंसिटिव हो जाती है। ऐसे में तुरंत मॉइस्चराइजर लगाना बेहद जरूरी है, ताकि आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहे और ग्लोइंग भी दिखे।

4. परफ्यूम से बचें
शेविंग के तुरंत बाद स्किन पर परफ्यूम या खुशबूदार चीजें लगाने से जलन हो सकती है और रैशेज का भी खतरा रहता है। इसलिये, शेव के बाद इन चीजों से दूर रहें।

5. रेजर की सफाई
रेजर को हमेशा धोकर और सुखाकर इस्तेमाल करें। डर्माटॉलॉजिस्ट के मुताबिक, एक रेजर को 2-3 बार से ज्यादा इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे बैक्टीरिया पनप सकते हैं और स्किन इरिटेशन हो सकता है।