Big Boss 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ से शहबाज बदेशा का सफर खत्म हो गया है। फिनाले से कुछ हफ्ते पहले घर से बेघर होने के बाद शहबाज ने शो से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने न केवल अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट का नाम बताया, बल्कि साथी प्रतियोगियों तान्या मित्तल और अशनूर कौर को लेकर भी बड़े बयान दिए हैं।
शो से बाहर आते ही शहबाज सोशल मीडिया पर अपने दोस्त अमाल मलिक के समर्थन में उतर आए हैं और उनके लिए वोट की अपील कर रहे हैं। IANS को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने घर के अंदर के अपने अनुभव और विवादों पर विस्तार से बात की।
अमाल मलिक को मानते हैं विनर
जब शहबाज से पूछा गया कि बिग बॉस 19 की ट्रॉफी कौन जीत सकता है, तो उन्होंने बिना किसी झिझक के अमाल मलिक का नाम लिया। उन्होंने कहा कि वह दिल से चाहते हैं कि अमाल यह शो जीतें।
“मुझे लगता है कि अमाल को शो जीतना चाहिए। मैं प्रणित मोरे को दूसरे नंबर पर देखता हूं, लेकिन दिल से चाहता हूं कि अमाल ही शो के विनर बनें।” — शहबाज बदेशा
शहबाज का यह बयान उनके और अमाल के बीच की गहरी दोस्ती को दिखाता है, जो शो के दौरान दर्शकों को भी देखने को मिली थी।
अशनूर और तान्या पर क्या बोले?
शहबाज ने शो में हिंसा करने की वजह से बाहर हुईं अशनूर कौर के एविक्शन को बिल्कुल सही ठहराया। उन्होंने कहा, “उनके साथ जो हुआ, वो बिल्कुल ठीक हुआ क्योंकि उन्होंने किसी के साथ मारपीट की। बिग बॉस में पहले भी धक्का-मुक्की हुई है, लेकिन किसी को इस तरह मारना खतरनाक हो सकता है।”
वहीं, तान्या मित्तल के साथ अपने रिश्ते पर शहबाज ने कहा कि वह हमेशा उनकी अच्छी बहन रही हैं, लेकिन जो भी मुद्दे उठे, वे तान्या की तरफ से ही शुरू हुए थे। शहबाज के मुताबिक, तान्या को अपनी ही हरकतों का नतीजा भुगतना पड़ा।
सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेने पर दी सफाई
शो में दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेने पर हुए विवाद पर भी शहबाज ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ उनके भाई जैसे थे और वह उनका नाम लेने का पूरा हक रखते हैं।
“बिग बॉस के घर में मैंने एक बार सिद्धार्थ का नाम लिया था और यह एक मुद्दा बन गया। वह मेरे भाई जैसा है। मैं उसका नाम क्यों नहीं ले सकता? मुझे जब लगेगा तब उनका नाम लूंगा और मुझे कोई नहीं रोक सकता।” — शहबाज बदेशा