Shikhar Dhawan: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जल्द ही अपनी उपलब्धियों की सूची में ‘लेखक’ का खिताब जोड़ सकते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, धवन के करीबी सूत्रों ने संकेत दिया है कि वह अपनी आत्मकथा प्रकाशित करने की तैयारी कर रहे हैं।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक विशेष तस्वीर में धवन को उनके घर पर एक पांडुलिपि या प्री-पब्लिकेशन प्रूफ पकड़े हुए देखा गया है, जो उनकी आगामी किताब की ओर इशारा करती है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा गया है, “यह कोई साधारण खेल संस्मरण नहीं है। अगर यह वही है जो हम मान रहे हैं, तो यह किताब धवन के दिल्ली के क्रिकेट मैदानों से लेकर वैश्विक स्टारडम तक के सफर को दर्शाने का उनका तरीका हो सकता है।”
हापरकॉलिन्स के साथ संभावित साझेदारी
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस किताब के प्रकाशन के लिए प्रमुख प्रकाशन कंपनी हार्परकॉलिन्स शामिल हो सकती है। हालांकि, अभी तक न तो धवन की ओर से और न ही प्रकाशक की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है। धवन, जो अपने आक्रामक बल्लेबाजी और मैदान पर बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं, इस किताब के जरिए अपनी जिंदगी के उन पहलुओं को साझा कर सकते हैं जो अब तक अनकहे रहे हैं।
Shikhar Dhawan का शानदार करियर
शिखर धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 2315, 6793 और 1759 रन बनाए। वनडे में उनके नाम सात शतक और 39 अर्धशतक हैं, जो उनकी निरंतरता और बड़े मंच पर प्रदर्शन की क्षमता को दर्शाते हैं। आईपीएल में भी धवन का जलवा रहा, जहां उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया।