शिलॉन्ग के गाइड ने खोली राजा के मर्डर की असली गुत्थी, गाइड अल्बर्ट पीडी ने किया बड़ा दावा!

Raja Raghuwanshi Murder Updates : इंदौर के राजा रघुवंशी के मर्डर की असली गुत्थी से हाल ही में पर्दा उठ चुका है। आपको बता दें कि जिस दिन राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के शिलॉन्ग के जंगल में जा रहे थे तब अल्बर्ट पीडी नामक गाइड भी उनके साथ चल रहा था।

हाल ही में ‘गाइड अल्बर्ट पीडी’ ने शिलॉन्ग पुलिस को बताया कि 22 मई को सोनम और राजा के साथ तीन पुरूषों को देखा गया था, जो कि नोंग्रियाट से मावलखियाट की तरफ 3,000 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़ते हुए नजर जा रहे थे।

गाइड के मुताबिक “राजा सहित चार पुरुष आगे चल रहे थे और एक महिला यानी सोनम उनके पीछे चल रही थी। वो लोग हिंदी में बातचीत कर रहे थे, इसलिए गाइड को अच्छे से उनकी भाषा समझ नहीं आई लेकिन गाइड ने इतना जरूर महसूस किया कि कुछ ठीक नहीं है।” गाइड ने पुलिस को इस संदर्भ मे तुरंत अलर्ट किया।

गाइड अल्बर्ट पीडी गाइड ने खोला सोनम की बेवफाई का राज………………

इससे पहले गाइड को कुछ ज्यादा समझ पड़े, इसलिए सोनम ने गाइड अल्बर्ट पीडी का साथ छोड़ दिया और भावानसाई नाम के एक गाइड को साथ लिया, जो राजा और सोनम को शिपारा होमस्टे तक छोड़ आया था। आपको बता दें कि मेघालय पुलिस ने इस केस को ‘ऑपरेशन हनीमून’ का नाम दिया है। इस केस में कुल 120 पुलिसकर्मी जुटे है।

आपको बता दें कि मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी तब सुलझाई जब उनके शक की सुई पत्नी सोनम की तरफ घुमी। पुलिस ने गौर किया कि राजा और सोनम ने हनीमून के दौरान सोशल मीडिया पर एक भी फोटो पोस्ट नहीं किया, जो कि एक न्यूली मैरिड कपल के लिए असामान्य बात होती है।

पुलिस को भ्रमित करने के लिए सोनम ने खुद किया पोस्ट……सात जन्मों का साथ है…….

इसके बाद जब 23 मई को दोपहर करीब 2.15 बजे राजा रघुवंशी के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट देखी गई थी, जिसमें लिखा था कि “सात जन्मों का साथ है।” आपको बता दें कि ये पोस्ट उस वक्त डाली गई जब राजा की हत्या हो चुकी थी। पुलिस जांच के मुताबिक सोनम रघुवंशी ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए ऐसी पोस्ट अपलोड की थी, ताकि पुलिस को लगे कि राजा जीवित है और सब कुछ सामान्य है।