Tuesday, March 21, 2023
spot_img

शिव परमात्म ज्ञान द्वारा विश्व परिवर्तन का कार्य कर रहे हैंःवीके कौशल्या

ब्रह्माकुमारी मेडिटेशन सेंटर पर शिवरात्रि महोत्सव पर ध्वजारोहण हुआ

मुकेश चतुर्वेदी/गंजबासौदा- शिव परमात्म ज्ञान द्वारा विश्व परिवर्तन का कार्य कर रहे हैं। उक्त बात बरेठ रोड स्थित ब्रह्मा कुमारीज मेडिटेशन सेंटर पर रविवार को शिवरात्रि महोत्सव में बोलते हुए।विदिशा से आई बीके कौशल्या वहिन ने कही। उन्होनें कहा कि प्रभु मिलन के इस महान अवसर का हम सब भी लाभ लें और इस ईश्वरीय कार्य में सहयोगी बन अपना श्रेष्ठ भाग्य जमा करें।शिवरात्रि पर्व प्रभु मिलन का महान अवसर है।


यह उत्सव तमो प्रधान अज्ञानी विकारी कलयुगी अंधियारी अमावस की रात्रि को परिवर्तन कर ज्ञान प्रकाश से भरपूर दैवीय संस्कारों से युक्त उजियारी पूर्णिमा को स्थापित करने का एवं परमात्मा शिव द्वारा अमृतमयी ज्ञानामृत की बरसात करने का है।
मालूम होकि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि पर्व को प्रतिवर्ष एक विशेष पर्व के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है। कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वनाथ अर्थात विश्व की समस्त आत्माओं के पिता परमपिता परमात्मा शिव के इस सृष्टि पर दिव्य अवतरण और उनके दिव्य कर्तव्यों का संदेश जन-जन तक पहुंचाकर प्रभु प्राप्ति के लिए भटकते मनुष्यों को प्रभु मिलन से लाभान्वित कराना है।इस अबसर पर मेडिटेशन सेंटर पर संस्था का ध्वजा रोहण किया। इसके साथ ही केक काटकर शिव बाबा को याद किया गया।


रविवार को आयोजित कार्यक्रम के अबसर पर एडवोकेट चंद्र कुमार तारण सत्यनारायण समाजसेवी सुरेश तनवानी अशोक जैन बी के राजकुमार बी के रानू भाई डॉ आर सी शर्मा रवि चौरसिया सुरेंद्र पस्तोर अशोक अग्रवाल मंकू सुरेंद्र भारद्वाज राकेश जैन विद्युत घासीराम सेन रवि चौरसिया वीके पूनम बीके अनीता बहन सहित अनेक भाई बहन उपस्थित रहे।

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine