स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर नगर निगम के मुख्यालय के ठीक सामने स्थित शिवाजी मार्केट ( Shivaji Market ) में नोटिस देने गई निगम की टीम को व्यापारियों ने भगा दिया। ऐसे में निगम के द्वारा अनाउंसमेंट करके नोटिस की जानकारी को जब जारी कर दिया गया तो फिर 126 व्यापारियों ने नंदलालपुरा में शिफ्टिंग का नोटिस ले लिया।
Shivaji Market की दुकानें कान्ह नदी के किनारे से हटेंगी
निगम के राजस्व विभाग के प्रभारी निरंजन सिंह चौहान गुड्डू और अपर आयुक्त पांडे ने बताया की शिवाजी मार्केट ( Shivaji Market ) की नदी के किनारे बनी हुई दुकानों को तोडऩा पहले से ही तय है। इसके लिए निगम के द्वारा पिछले कई सालों से लगातार कोशिश की जा रही है। इस कोशिश के बावजूद निगम की टीम इन दुकानों को नहीं तोड़ पा रही है। इस स्थिति में नगर निगम के मार्केट विभाग के द्वारा एक टीम को इस मार्केट पर भेजा गया। यह टीम हर व्यापारी के नाम पर नोटिस लेकर गई थी। टीम के द्वारा जब व्यापारियों को नोटिस देना चाहा तो व्यापारियों ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया। ऐसे में निगम की टीम के कर्मचारी बेरंग लौटकर वापस आ गए।
आप नोटिस लो या मत लो कार्रवाई करेंगे
उन्होंने बताया की जब व्यापारियों ने नोटिस लेने से इनकार किया तब निगम की गाड़ी के माध्यम से नोटिस की जानकारी को अनाउंसमेंट किया गया। जैसे ही अनाउंसमेंट शुरू हुआ वैसे ही व्यापारियों का एक समूह इक_ा होकर निगम पर पहुंचे। यह लोग निगम में पहुंचकर चौहान से मिले। इन लोगों का कहना था कि जिस स्थान पर हमें शिफ्ट किया जा रहा है उस स्थान पर हमारा व्यापार नहीं चल पाएगा। ऐसे में उसे स्थान पर जाने में हमारी रुचि नहीं है। चौहान ने उनकी बात को सुना और साफ कह दिया कि आपकी रुचि हो या नहीं हो आपकी शिफ्टिंग तो वही होगी और आप नोटिस को या मत लो हम आगे की कार्रवाई करेंगे।
कल निकलेगी लॉटरी
इस नोटिस में इन व्यापारियों को कहा गया है कि नंदलालपुरा के मार्केट में शिफ्टिंग के लिए शिवाजी मार्केट के व्यापारियों की 3 फरवरी को लॉटरी सिटी बस कंपनी के कार्यालय के सभागार में निकाली जाएगी। जो व्यापारी वहां पर मौजूद होंगे उन्हें की वैकल्पिक दुकान की लॉटरी निकाली जाएगी।