स्वतंत्र समय, शिवपुरी
प्रदेश के शिवपुरी जिले में बहरेटा सानी गांव के पास एयरफोर्स का टू सीटर फाइटर प्लेन ( plane ) मिराज-2000 क्रैश हो गया। हादसा गुरुवार दोपहर करीब 2.40 बजे हुआ। प्लेन में दो पायलट थे। हादसे से पहले दोनों पायलटों ने खुद को इजेक्ट (बचकर निकले) कर लिया था। दोनों ही सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स की टीम हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंची। विमान में पायलट विक्रांत जाधव और विंग कमांडर विराज भोला सवार थे। एयरफोर्स की टीम दोनों को लेकर ग्वालियर रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि तीन विमानों ने ग्वालियर से नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। इनमें से दो प्लेन सुरक्षित लौट गए।
ग्वालियर एयरबेस का था plane
एयरफोर्स ने प्लेन ( plane ) क्रेश की शुरूआती वजह सिस्टम में खराबी बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। शिवपुरी एएसपी संजीव मुले ने बताया कि दोपहर में ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी थी। जानकारी निकाली तो पता चला कि यह ग्वालियर एयरबेस का प्लेन था। इसमें दो पायलट थे, दोनों सुरक्षित हैं। कोई ग्रामीण इसमें घायल नहीं हुआ है। रेस्क्यू के लिए हेलिकॉप्टर आ गया, जो पायलट को ले गया है। घटना का कारण एयरफोर्स बेस से ही पता चल सकेगा।
पायलट ने कहा… मैं एयरक्राफ्ट से इजेक्ट हुआ हूं
विमान के पायलट ने हादसे के बाद मोबाइल फोन के जरिए अपने सीनियर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा- जोशी, जाधव बोल रहा हूं…। वेस्ट में मैं इजेक्ट हुआ हूं। जहां पर एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है, मैं वहां पर हूं, आसानी से देख सकते हो। मेरे साथ भोला सर थे। प्लीज जल्दी से मदद भेजो। पायलट जाधव ने अपनी लोकेशन बताई। उन्होंने कहा- एयरक्राफ्ट जल रहा है, ऊपर से दिख जाएगा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को चुप रहने को भी कहा।