मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी ताकत लगानी शुरू कर दी है। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आधी से अधिक आबादी को साधने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वे तरह-तरह की योजनाएं लांच कर रहे हैं। वहीं हाल ही में शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) को मंजूरी दी है। इसके अलावा शिवराज सरकार ने भांजो के लिए बड़ी योजना निकाली है। फिर प्रदेश की शिवराज सरकार ने आपकी बेटी के लिए एक योजना लागू की है, जिससे आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी की चिंता से पूरी तरह से विमुक्त हो सकते हैं।
इस स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि स्कीम ( Sukanya Samriddhi Yojana ) है। इस योजना में आपको केवल 250 रुपए के इन्वेस्ट पर 65 लाख रुपए मिलेंगे। इस नै योजना में आपको कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है। आइए आपको बताते हैं। इस योजना के विषय में विस्तार।
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) सरकार के माध्यम से बनाई गई एक स्कीम है, यह योजना खास कर आपकी लाड़ली बेटी के लिए बनाई गई है, जिसमें आप अपनी बिटिया के फ्यूचर को सुरक्षित कर सकते हैं, इस स्कीम में आप छोटी राशि से अकाउंट ओपन कर सकते हैं, इस स्कीम में आपके द्वारा अकाउंट खुलवाकर अपनी बिटिया के नाम से थोड़ा-थोड़ा पैसा एकत्रित कर सकते हैं।
Also Read – अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
1.5 लाख रुपये तक कर सकते हैं सालाना जमा
SSY योजना में सालाना कम से कम 250 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.50 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इसमें बेटी की उम्र जैसे ही 18 साल होगी, वैसे ही कुल जमा का 50 फीसदी निकाल सकते हैं। वहीं जब बेटी 21 साल की होगी तो पूरा पैसा निकाला जा सकता है। SSY योजना की अवधि 15 साल होती है।
SSY में दो बेटियों का खाता खुलवाने की इजाजत मिलती है। हालांकि अगर घर में दूसरी बार दो जुड़वा बेटियां पैदा होती हैं तो तीन बेटियों का SSY खाता खोला सकता है। SSY में इनकम टैक्स की धारा 80 c के तहत 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट होती है।
21 साल में मिलेंगे पूरे 64 लाख रुपये
अगर आप इस SSY में बेटी के नाम पर हर महीने 12500 रुपये जमा करेंगे तो 21 साल की होने पर मैच्योरिटी के समय करीब 64 लाख रुपये का फंड मिलेगा। इसमें ब्याज 8 फीसदी सालाना मिल रही है।
सुकन्या समृद्धि योजना कहां से करवाए
सुकन्या योजना के अकाउंट मुख्यतः पोस्ट ऑफिस से खुलवाए जाते है। इसके साथ-साथ तकरीबन सभी सरकारी बैंको से भी इस योजना का अकाउंट ओपन करवा कर इसमें निवेश शुरू किया जा सकता है। नीचे कुछ प्रमुख बैंकों के नाम निम्न है –
- भारतीय स्टेट बैंक
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा
- पंजाब नेशनल बैंक
- बैंक ऑफ़ इंडिया
- इंडियन बैंक
- पोस्ट ऑफिस
Sukanya Samriddhi yojana details 2023
योजना का नाम | सुकन्या समृद्धि योजना |
वर्ष | जनवरी 2022 |
लाभार्थी | 1 से 10 वर्ष की बालिकाएं |
निवेश राशि | न्यूनतम 250/- अधिकतम निवेश – 150000/- कुल अवधि 15 वर्ष |
परिवार में कुल कितने खाते खुलवा सकते है। | केवल 2 बालिकाओं के (पहली बेटी होने के बाद दूसरी बार जुड़वाँ बेटियां होने की कंडीशन पर तीन बेटियों का खाता खुलवाया जा सकता है।) |
सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म | SSY Form Download |
परिपक्वता अवधि (मेट्यूरिटी) | 21 वर्ष |