स्वतंत्र समय, भोपाल
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने अचानक दिल्ली पहुंच गए। बीते रोज वे दिल्ली में इंदौर सांसद शंकर लालवानी के बेटे के शादी के रिसेप्शन में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन वहां शामिल होकर वापस आने के बजाय वे कार्यक्रम स्थल से ही नड्डा की गाड़ी में बैठकर उनके निवास पर पहुंच गए। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई। इस मुलाकात के अब राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। हर कोई इस मुलाकात का अपने हिसाब से विश्लेषण कर रहा है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद भी शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी ने कोई बड़ी जिम्मेदारी अब तक नहीं दी है ।