Shivraj Singh Chauhan ने छोड़ी बुदनी, भाजपा ने झारखंड भेजा

स्वतंत्र समय, भोपाल

केंद्रीय कृषि मंत्री व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) ने अपनी परंपरागत बुदनी विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। चौहान ने सोमवार को अपना इस्तीफा विधानसभा सचिवालय को भेज दिया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने चौहान को झारखंड की जिम्मेदारी सौंप दी है।

Shivraj Singh Chauhan को झारखंड उपचुनाव का प्रभारी बनाया

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) को वहां होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर झारखंड का प्रभारी बनाया गया है। चौहान के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा को सह प्रभारी बनाया है। झारखंड के साथ ही भाजपा ने महाराष्ट:, जम्मू एवं कश्मीर तथा हरियाणा के लिए भी प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। पूर्व सीएम चौहान बुधनी विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक चुने गए हैं। 2006 से लगातार पांच बार इस सीट से विधानसभा चुनाव जीतने के साथ ही चौहान 1990 में भी यहां से जीतकर पहली बार विधायक बने थे। जानकारी के अनुसार कोई भी जनप्रतिनिधि एक साथ दो सदनों की सदस्यता नहीं ले सकता। चौहान को 24 जून को लोकसभा की सदस्यता लेना है। इसलिए उन्होंने मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।