स्वतंत्र समय, भोपाल
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) गुरुवार को बुधनी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। शिवराज को हेलिकॉप्टर से यहां जाना था। ऐन वक्त पर उन्हें हेलिकॉप्टर नहीं मिल सका, वे कार से पहुंचे। इसे लेकर विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने वीडियो जारी कर भाजपा के बड़े नेताओं पर शिवराज को अपमानित करने का आरोप लगाया है।
कटारे बोले- Shivraj Singh Chauhan को अपमानित कर रही बीजेपी
हेमंत कटारे ने कहा- भाजपा अपने सबसे लोकप्रिय नेता शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) को अपमानित कर रही है। उन्हें हेलिकॉप्टर से जाना था, लेकिन उन्हें हेलिकॉप्टर नहीं दिया गया। कटारे ने कहा-आज मध्य प्रदेश भाजपा के सबसे लोकप्रिय नेता शिवराज सिंह चौहान का बुधनी उपचुनाव को लेकर हेलिकॉप्टर से दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित था। मैंने दौरा कार्यक्रम देखा, उसमें हेलिकॉप्टर से जाना था, लेकिन जैसे ही भाजपा के बड़े नेताओं और राज्य सरकार को ये पता चला तो अपमानित करने के लिए उनसे हेलिकॉप्टर छीन लिया गया। जिसके चलते आनन-फानन में पूरा कार्यक्रम शिवराज सिंह चौहान ने कार से बनाया।
शिवराज के फेस पर चुनाव, लेकिन सीएम नहीं बनाया
कटारे ने कहा- आज प्रदेश में भाजपा की सरकार उन्हीं की देन है। उनके चेहरे पर चुनाव लडऩे के बाद पहले तो मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया। उसके बाद जब बुधनी में उपचुनाव की बारी आई तो उनके बेटे को टिकट भी नहीं दिया। अब उनसे हेलिकॉप्टर भी छीन लिया गया है। बुधनी की जनता अपने नेता का कितना अपमान सहेगी। उन्होंने कहा- मेरा तो आग्रह है बुधनी की जनता से भी कि आने वाली 13 तारीख को वोटिंग है। आपके शीर्ष नेता का अपमान निरंतर एमपी में किया जा रहा है। इसका बदला आप सभी लोग वोट के माध्यम से लीजिएगा। मुख्यमंत्री और बड़े नेताओं से कहना चाहूंगा कि शिवराज सिंह के साथ जिस तरह की हरकत निरंतर हो रही है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं इसकी निंदा करता हूं।