स्वतंत्र समय, भोपाल
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) के बड़े बेटे कार्तिकेय की गुरुवार को जोधपुर में शादी हुई। कार्तिकेय ने लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत के साथ उम्मेद भवन पैलेस में सात फेरे लिए। तीन दिन से चल रहे इस जलसे में गुरुवार को कई वीवीआईपी मेहमान भी शिरकत की, इसमें मप्र और राजस्थान भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हुए। गुरुवार शाम कार्तिकेय की बारात निकली, जिसमें शिवराज सिंह चौहान जमकर नाचे। उनके साथ छोटे बेटे कुणाल भी खूब थिरके। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उनके साथ बारात में डांस किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने शिवराज सिंह और साधना सिंह के साथ डांस किया।
बहू से गिफ्ट पाकर भावुक हुए Shivraj Singh Chauhan
इससे पहले बुधवार को मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई। इस दौरान शिवराज ( Shivraj Singh Chauhan ) ने बेटे-बहू को नया जीवन शुरू करने से पहले सीख देते हुए कहा कि आप अर्थपूर्ण और उद्देश्यपूर्ण जीवन जिएं। जीना उसका जीना है, जो औरों के लिए जिएं। बुधवार को शिवराज का जन्मदिन भी था, संगीत सेरेमनी में कार्तिकेय-अमानत ने उन्हें रामचरित मानस गिफ्ट में दी तो वे भावुक हो गए।