Shivraj Singh Chauhan ने शादी की सालगिरह पर साधना के साथ लगाया पौधा

स्वतंत्र समय, भोपाल

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) ने रविवार को अपनी शादी की 32वीं सालगिरह पर पत्नी साधना सिंह के साथ भोपाल में कचनार का पौधा लगाया। इसके बाद वे चुनाव प्रचार के इछावर और बुधनी के लिए रवाना हुए। शिवराज ने बिल्किसगंज और गोपालपुर में रोड शो किया। इस मौके पर उन्होंने कहा- ये चुनाव अद्भुत हो गया है, इतनी गर्मी और तेज धूप भी जनता मुझे सुनने आ रही है। बहनें मुझे तिलक लगाती हैऔर चुनाव लडऩे के लिए हाथ में 10-10 रूपए देती हैं।

Shivraj Singh Chauhan बहनों के प्यार से मैं धन्य हो गया

पूर्व सीएम शिवराज ( Shivraj Singh Chauhan ) ने कहा-मैं जहां जाता हूं मेरी बहनें पैसे निकालकर देती हैं, कई जगह तो बहनें गेहूं दे रही है। चुनाव के बाद गेहूं के पैसों से कन्या भोज कराएंगे और मैं भी उनमें शामिल रहूंगा। बच्चे मुझे मामा-मामा कहकर गुल्लक दे देते हैं। मैं धन्य हो गया हूं, आप सभी को बारंबार प्रणाम करता हूं। शिवराज ने कहा-आज मैं भावुक भी हूं, क्योंकि ये विदाई की बेला है, मैं विधायक के रूप में विदा होने वाला हूं। मैंने विधायक के नाते दिन और रात आपकी सेवा की, कोई कसर नहीं छोड़ी। कभी किसी को निराश नहीं किया, लेकिन कुछ दिनों बाद मैं आप लोगों का विधायक नहीं रहूंगा। जो भी मेरी भूमिका रहेगी उसमें काम करूंगा। आज मैं एक बात कहने आया हूं। मेरे लिए ये चुनाव प्रेम की परीक्षा है।