हिंदू-जैन परंपरा से हुई Shivraj Singh Chauhan के बेटे कुणाल की शादी

स्वतंत्र समय, भोपाल

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान शुक्रवार को विवाह बंधन में बंध गए। भोपाल के होटल ताज में जैन परिवार की बेटी रिद्धि के साथ कुणाल के विवाह की रस्में पूरी हुई। रिसेप्शन का आयोजन नीलबड़ के पास वाना ग्रीन होटल में किया गया, जहां उपराष्ट्रपति धनखड़, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज शामिल हुए।

Shivraj Singh Chauhan के बेटे की शादी में ये हुए शामिल

शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) के बेटे के शादी समारोह में शामिल होने के लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, मप्र भाजपा प्रभारी, छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री और नेता भी शादी में शामिल हुए। सीएम डॉ. मोहन यादव, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित सरकार के मंत्रियों, सभी विधायकों, सांसदों, केन्द्रीय मंत्रियों और सभी दलों के नेता शामिल हुए। शादी समोराह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पेमासानी चंद्रशेखर, कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री, मणिपुर के पूर्व राज्यपाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह आदि दिग्गज भी शामिल होने भोपाल आए।

कार्तिकेय की शादी 6 मार्च को जोधपुर में

शिवराज सिंह चौहान के बडे़ बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी अगले महीने 6 मार्च को राजस्थान के जोधपुर के रेडिसन होटल में होगी। शादी समारोह में वर-वधु पक्ष के चुनिंदा लोग और रिश्तेदार ही शामिल होंगे। कार्तिकेय की शादी फुटवियर कंपनी लिबर्टी शूज के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत से हो रही है। कार्तिकेय की शादी के बाद 12 मार्च को भोपाल के जंबूरी मैदान और 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड में रिसेप्शन रखा है। इस रिसेप्शन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खडगे, अखिलेश यादव, मायावती सहित देश भर के सभी सांसदों, केन्द्रीय मंत्रियों और सभी दलों के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है।