Shivraj Singh Chauhan के बेटे कार्तिकेय की शादी जोधपुर में आज

स्वतंत्र समय, भोपाल/जोधपुर

केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) अपने परिवार के साथ मंगलवार को जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पत्नी साधना सिंह ने बेटे की शादी की खुशी में उन्हें मिठाई खिलाई। शिवराज ने हाथ जोडक़र सभी का अभिवादन किया। शादी में मेहमानों को राजस्थानी जायके का स्वाद मिलेगा।

Shivraj Singh Chauhan के बड़े बेटे की शादी जोधपुर में

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी की रस्में जोधपुर में शुरू हो गई हैं। कार्तिकेय लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत के साथ 6 मार्च को सात फेरे लेंगे। इससे पहले मंगलवार देर रात शिवराज और अनुपम बंसल के परिवार ने उम्मेद भवन पैलेस में साथ डिनर किया और शिवराज का बर्थ डे केक काटा गया। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने कुछ गेम भी साथ खेले और मिलकर डांस भी किया।

‘मेहंदी लगाके रखना’… पर किया डांस

वर-वधु दोनों ने मेहंदी लगाके के रखना…इश्क है, ये इश्क है…और ससुराल गेंदा फूल गाने पर साथ डांस किया। उम्मेद पैलेस में मेहंदी की रस्म हुई। रात को संगीत का प्रोग्राम होगा। बुधवार दोपहर पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, प्रभुराम चौधरी भी परिवार के साथ जोधपुर पहुंचे। उम्मेद भवन पैलेस में 6 मार्च को कार्तिकेय और अमानत बंसल सात फेरे लेंगे। कार्तिकेय शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे हैं, जबकि अमानत प्रसिद्ध शूज निमार्ता कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं। मेहमानों के ठहरने के लिए पैलेस सहित जोधपुर के चार होटल बुक किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार- केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान इस पूरे आयोजन को बहुत ही सादगीपूर्ण रखने के पक्ष में हैं। उन्होंने आयोजन से जुड़े वेंडर्स को भी इस बारे में बताया था। इस कारण शादी का खाना पूरी तरह शाकाहारी होगा। उसमें भी खासतौर पर राजस्थान के देसी पकवानों को शामिल किया गया है। हाई प्रोफाइल मेहमानों को मारवाड़ी व्यंजनों को परोसा जाएगा। मेन्यू में केर सांगरी, गट्टे की सब्जी, कचौरी और मिर्ची बड़े के साथ-साथ जोधपुर की प्रसिद्ध मिठाइयां होंगी। गुलाब जामुन, राजभोग व चक्की की सब्जी और चपाती के साथ बाजरे का सोगरा भी परोसा जाएगा।