मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर लोगो से की एक अनोखी अपील

    19
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

    आओ पौधे लगाएं, धरती को समृद्ध बनाएं. यह कहते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने की लोगो से पौधा लगाने की मांग

    मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस महीने की 5 तरीके को 64 साल के हो जायेगे. 5 मार्च को उनका 64वा जन्मदिन है लेकिन इस बार शिवराज ने सभी लोगो से निवेदन करते हुए कहा की इस साल उनका बर्थडे ना मनाया जाए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा की उनके जन्मदिन पर होर्डिंग लगाने की जगह पौधा लगाया जाये.

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा की जन्मदिन किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है, लेकिन यह महत्वपूर्ण दिन महत्वपूर्ण कामों में ही लगे, सरकार के काम में लगे, जनता की सेवा में लगे। इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाऊंगा

    उन्होंने ये भी कहा की कृपया कर कोई होर्डिंग ना लागाये या किसी भी प्रकार की भी कोई भी औपचारिकता न करें. अगर आप मुझसे स्नेह करते है तो अपने घर के आसपास कोई पौधा लगाए या जरूरतमंद भाई या बहन की छोटी सी मदद कर दें. मेरे लिए वही सबसे बड़ी जन्मदिन की शुभकामना होगी.