मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि उनका अमानक बीजों को लेकर दिया गया बयान मौजूदा मोहन यादव सरकार को अस्थिर करने की साजिश है। पटवारी ने कहा कि शिवराज का यह बयान दर्शाता है कि वे अब भी सक्रिय राजनीति में बने रहना चाहते हैं और अपने समर्थकों को यह संदेश देना चाहते हैं कि वे कभी भी वापसी कर सकते हैं।
राज्य में सबसे ज्यादा खराब बीज बिकते हैं – पटवारी का दावा
पत्रकारों से बातचीत में जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में देश के मुकाबले सबसे ज्यादा खराब गुणवत्ता वाले बीज बिकते हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य में अमानक बीजों के नाम पर हजारों करोड़ रुपये की कमीशनबाजी होती है। पटवारी ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है — जब शिवराज मुख्यमंत्री थे, तब भी यही स्थिति थी और आज भी यही हो रहा है। इसलिए किसानों को गुमराह करने के बजाय उन्हें सच्चाई बतानी चाहिए।
किसानों की सहानुभूति पाने की कोशिश – कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान अब कृषि मंत्री के तौर पर किसानों की सहानुभूति पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री होने के नाते बीज की गुणवत्ता सुनिश्चित करना शिवराज सिंह की जिम्मेदारी है। केवल बयान देकर वे खुद को जिम्मेदारी से मुक्त नहीं कर सकते। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि अगर किसानों को नुकसान हुआ, तो पार्टी उनके साथ खड़ी होगी।
मूंग खरीदी के फैसले का स्वागत, MSP बढ़ाने की मांग
इसके साथ ही जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा मूंग खरीदी के फैसले का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद भी दिया। उन्होंने आगे मांग की कि गेहूं की खरीदी 2,700 रुपये, धान की 3,100 रुपये और सोयाबीन की 6,000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये दरें ही किसानों को राहत दे सकती हैं और सरकार को उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।