शिवराज सिंह के काफिले को टक्कर, रॉन्ग साइड से आई कार ने तोड़ी सुरक्षा घेराबंदी

शिवराज सिंह : भोपाल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही हुई है। यह घटना अरेरा हिल्स के एयरटेल तिराहे के पास सोमवार रात हुई। एक तेज रफ्तार कार जो रॉन्ग साइड से आ रही थी, उसने काफिले में शामिल बुलेटप्रूफ कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया। अच्छी बात यह रही कि उस समय बुलेटप्रूफ कार में कोई वीआईपी मौजूद नहीं था। हादसे के बाद पुलिस और सुरक्षा अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

मंत्री काफिले की गाड़ी को रॉन्ग साइड से टक्कर

घटना के समय हेड कांस्टेबल राजेश नारायण (54) मंत्री शिवराज सिंह के काफिले में ड्राइवर की ड्यूटी पर थे। वह पुलिस विभाग में काम करते हैं और रेडियो कॉलोनी में रहते हैं। यह घटना 25 जुलाई की रात करीब 9:15 बजे हुई। जब वह हूटर बजाते हुए काफिले के साथ पत्रकार भवन की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। कार तेज रफ्तार में थी और रॉन्ग साइड से आ रही थी। टक्कर के समय मंत्री कार में नहीं थे। हादसे में बुलेटप्रूफ कार का अगला हिस्सा टूट गया। मौके पर तुरंत पुलिस और अन्य अधिकारी पहुंच गए।

रॉन्ग साइड से टक्कर, मंत्री काफिला बिना रुके निकला आगे

जब काफिला पत्रकार भवन की ओर जा रहा था, उसी दौरान एक कार रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आई और सामने से आकर बुलेटप्रूफ कार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया। हादसे के बाद भी वीआईपी काफिला बिना रुके आगे बढ़ गया। बाद में हेड कांस्टेबल राजेश नारायण ने थाने जाकर इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।