MP News : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह के प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के 4 वर्ष पूरे आज पूरे हुए. इस खास मौके पर जल सखियों के साथ शिवराज सिंह चौहान कल पौधरोपण करेंगे. बताया जा रहा है कि छतरपुर के जटाशंकर में 20 फरवरी को कृषि मंत्री शिवराज सिंह जल सखियों के साथ पौधारोपण करेंगे.
जानकारी के अनुसार जल सखियां ग्रामीण क्षेत्रों में पानी बचाने की जागरूकता और ग्राम पंचायत क्षेत्रों में पोखर, तालाब, पानी की टंकियों की देखरेख व सप्लाई का काम करती हैं. गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान ने 19 फरवरी 2021 को अमरकंटक में प्रतिदिन पौधारोपण का संकल्प लिया था और अमरकंटक में पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ पहला पौधा रौपा था. उसी समय मंत्री शिवराज ने माँ नर्मदा के तट पर हर दिन पेड़ लगाने का संकल्प लिया था.
बता दे कि शिवराज सिंह अब तक लगभग 4 हजार 500 से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं, जिसमें देश के 20 से अधिक राज्य शामिल है. शिवराज सिंह के प्रतिदिन पौधारोपण संकल्प में देश की राष्ट्रपति सहित विभिन्न देशों के राजदूत, मुख्यमंत्रीगण, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद्, कलाकार सहित अनेक गणमान्यजन शामिल हो चुके हैं.