7 दिन से लापता श्रद्धा तिवारी इंदौर लौटी, प्रेम विवाह कर पति के साथ पहुंची थाने, पिता ने रखा था 51 हजार का इनाम

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की रहने वाली श्रद्धा तिवारी पिछले सात दिनों से अचानक घर से लापता हो गई थी। परिवार और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था। अब उसने अपने प्रेमी से शादी कर ली है और गुरुवार देर रात पति के साथ एमआईजी थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी जानकारी दी।

कॉलेज से निकली और फिर नहीं लौटी

जानकारी के अनुसार, श्रद्धा 23 अगस्त को कॉलेज जाने का कहकर घर से निकली थी। लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार वाले चिंतित हो गए। काफी खोजबीन और रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजन ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी।

सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट होने से बढ़ी चिंता

श्रद्धा के अचानक लापता होने के बाद उसकी इंस्टाग्राम आईडी भी डिलीट हो गई थी। इस वजह से परिवार और भी परेशान हो गया। घरवालों ने उसे ढूंढने के लिए कई तरह के प्रयास किए। यहां तक कि एक टोटका भी किया गया – जिसके तहत उसकी उल्टी फोटो घर में टांग दी गई थी ताकि वह घर लौट आए।

परिजनों ने इनाम रखा, मुख्यमंत्री से की मुलाकात

श्रद्धा के गायब होने से परिवार बेहद परेशान हो गया था। उन्होंने श्रद्धा को ढूंढने वाले के लिए 51 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। इतना ही नहीं, परिजन भोपाल जाकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिले और बेटी की तलाश में प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।

पुलिस को मंदसौर से मिली लोकेशन

लगातार जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि श्रद्धा मंदसौर में है और उसने अपने माता-पिता से भी संपर्क किया है। इसी आधार पर पुलिस ने उससे संपर्क किया। देर रात को श्रद्धा अपने पति के साथ एमआईजी थाना पहुंची और उसने बताया कि उसने प्रेम विवाह कर लिया है।

माता-पिता की डांट से नाराज होकर छोड़ा घर

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि श्रद्धा घर पर माता-पिता की डांट से आहत थी। इसी वजह से उसने अचानक घर छोड़ने का फैसला किया। इस दौरान उसका प्रेमी ही उसके लिए सबसे ज्यादा सहारा और देखभाल करने वाला साबित हुआ। ऐसे में श्रद्धा ने उसके साथ शादी करने का निर्णय लिया।