Shri Gurusingh Sabha चुनाव आज, 34 कैंडिडेट मैदान में

स्वतंत्र समय, इंदौर

हाईकोर्ट में सात और फिर आठवीं याचिका सुप्रीम कोर्ट लगी आठवीं याचिका का निराकरण होने के बाद श्री गुरुसिंघ सभा ( Shri Gurusingh Sabha ) के चुनाव 7 नवंबर को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक होने जा रहे हैं। प्रधान पद के लिए खंडा पैनल से मनजीत सिंह उर्फ टिंक भाटिया और खालसा – फतेह पैनल से हरपाल सिंह उर्फ मोनू भाटिया के बीच मुकाबला है। वहीं सचिव पद के लिए खंडा से इंदरजीत सिंह होरा और खालसा – फतेह से प्रतिपाल सिंह उर्फ बंटी भाटिया के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं 17 कार्यकारिणी पदों के लिए खंडा और खालसा फतेह पैनल से 17-17 कुल 34 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटिंग 7 नवंबर के बाद 8 नवंबर को इसमें काउंटिंग होकर रिजल्ट घोषित होगा।

Shri Gurusingh Sabha की वोटिंग के लिए आधार जरूरी

श्री गुरुसिंघ सभा ( Shri Gurusingh Sabha ) की वोटिंग के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी ने आधार कार्ड जरूरी किया है, इसके बिना वोट नहीं डाल सकेंगे। कुल मतदाता 11687 है। चुनाव के लिए चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने यह कहकर की खारिज

सुप्रीम कोर्ट में मनदीप सिंह और तरशीम सिंह के नाम से यह एसएलपी सिविल दायर हुई थी। इसमें मतदाता सूची के शुद्धिकरण की बात थी। सूत्रों के अनुसार इसमें याचिकाकर्ता मंदीप सिंह को जब यह पता चला कि उनके नाम से याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगी है तो वह एक पक्ष से नाराज हुए और इसे वापस लेने की मांग की, लेकिन इसमें एक और पक्षकार तरशीम भी थे, इसलिए याचिका वापस नहीं हुई। उधर सुप्रीम कोर्ट ने तय समय 6 नवंबर को दो दोपहर दो बजे इसमें सुनवाई की, चुनाव प्रक्रिया शुरू होने की बात कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को डिसमिस कर दिया और कहा कि चुनाव बाद चुनाव याचिका (इलेक्शन पिटीशन दायर करने का प्रावधान मौजूद है।

मतदान केंद्र- निरजंनपुर गुरुद्वारा साहेब इंदौर

यहां निरंजनपुर, नया बसेरा, नंदानगर, मालवीय नगर, स्कीम 78, देवास नाका और बायपास गुरुद्वारा साहेब व आसपास के मतदाता वोट डाल सकेंगे।

मतदान केंद्र- गुरु नानक पब्लिक स्कूल

यहां न्यू रानी बाग, लिम्बोदी, तेजाजी नगर, संत नगर, पीस पाईंट व आसपास के मतदाता होंगे

मतदान केंद्र – श्री गुरु अमरदास हाल इंदौर

यहां सीकर, विद्यानगर, विष्णुपुरी, पिपलियाराव, बैराठी कॉलोनी, प्रताप नगर, अमिते। नगर, खालसा बाग, रेडियो कॉलोनी व आसपास के मतदात होंगे

मतदान केंद्र खालसा कॉलेज

यहां सुदामानगर, तोपखाना, मरीमाता, जनता कॉलोनी, गुरुनानक कॉलोनी इमली साहिब, गांधीनगर, फौजी संगत. बीएसएफ, आकाश नगर और राजमोहल्ला गुरुद्वारा साहेब व आसपास के मतदाता रहेंगे।