श्रीराम-कृष्ण के नाम होंगे भोपाल के द्वार : CM Mohan Yadav

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने कहा कि भोपाल-इंदौर में भी आधुनिक गौ शालाएं बनाई जाएंगी। वहीं भोपाल शहर के चारों ओर भगवान राम, श्रीकृष्ण, राजाभोज के नाम पर द्वार बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन 2024 समारोह में प्रदेश को कई सौगातें दी। ग्वालियर की हाईटेक आत्मनिर्भर गौशाला और कैंपस में ही बने कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट सहित 685 करोड़ के विकास कार्यों का उन्होंने वर्चुअली लोकार्पण व भूमिपूजन किया।

CM Mohan Yadav बोले स्वच्छता कर्मी फौजियों की तरह हैं

सीएम यादव ( CM Mohan Yadav ) ने यहां ओल्ड विधानसभा चौराहा पर स्थित महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वे कुशाभाऊ ठाकुर कन्वेंशन सेंटर में स्वच्छता पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में स्वच्छता पखवाड़े में अच्छा काम करने वाले निकायों के स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करते हुए सीएम ने कहाकि जैसे हमारे फौजी जैसे देश के लिए काम करते हैं, वैसे ही स्वच्छता कर्मी भी स्वच्छता के लिए काम करते हैं। समारोह में स्वच्छता कर्मियों को प्रोत्साहन, सम्मान और अनुकंपा नियुक्ति दी गई। महात्मा गांधी व स्व. शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहाकि दोनों ने सादगी और सेवा के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी। प्रदेश व देश की प्रगति के लिए उनके मार्ग पर चलने की कामना की।

इंदौर, भोपाल में आधुनिक गौशालाएं

समारोह में उज्जैन के सफाई कर्मियों को 63 लाख 45 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने स्वच्छता में स्टार रैकिंग चालू की। नगर निकायों में पुरस्कार देने का काम किया है। भोपाल स्वच्छता में देश में नंबर एक राजधानी है। इंदौर, भोपाल में भी अत्याधुनिक गौशालाएं बनाई जाएगी। इसके साथ ही भोपाल में सभी प्रवेश मार्गों पर प्रवेश द्वार बनेेंग। इन द्वार के नाम भगवान राम, श्रीकृष्ण, राजा भोज, राजा विक्रमादित्य और मध्य प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले महापुरुषों के नाम पर होंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थल पर नमो उपवन बनाने का काम सरकार करेगी। सीएम ने कहा कि हमने 413 नगर निकायों में जल पहुंचाने का संकल्प लिया गया है। 250 करोड़ की लागत से 19 निकायों में सीवेज का लोकर्पण किया जा रहा है। सीएम नेे प्रदेश और देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान देने की अपील की।

हर पंचायत बनाएगी विकास का रोडमैप

सीएम ने कहा कि गांधी जयंती से केंद्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय की ओर से सबकी योजना सबका विकास शुरू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य हर गांव और हर पंचायत को विकास की मुख्य धारा में लाना है। यह योजना गांव के समावेशी विकास का मॉडल बनेगी। इसमें हर पंचायत को विकास की योजना बनाना पड़ेगी। सीएम ने समारोह स्थल पर भोपाल सहित प्रदेश में स्वच्छता के लिए संचालित गतिविधियों, आधुनिक सफाई उपकरणों, अमृत योजना और रिड्यूस- रीयूज- रीसाइकिल पर केंद्रित प्रदर्शनी भी देखी। प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, प्रतिमा बागरी, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।