खाना बनाने में उपयोग की जाने वाली एलपीजी गैस का कैसे सुरक्षात्मक ढंगउपयोग किया
सोमत कुशवाह/ बैरसिया- खाना बनाने में उपयोग की जाने वाली एलपीजी गैस का कैसे सुरक्षात्मक ढंगउपयोग किया जाना चाहिए नाम मात्र की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है एलपीजी गैस से हादसा होने पर जान माल का भी नुकसान हो सकता है गैस का उपयोग ना होने के दौरान गैस के रेगुलेटर को हमेशा बंद कर देना चाहिए यह उदगार शासकीय विद्यालय रतुआ में शनिवार को आयोजित एलपीजी सुरक्षा संगोष्ठी में श्रद्धा इंडेन गैस एजेंसी बेरसिया के प्रोपराइटर दीपक दुबे ने कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के समक्ष व्यक्त किए कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा इंडेन गैस एजेंसी द्वारा किया गया
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षक मौजूद रहे श्री दुबे ने गैस बचाने एवं उपयोग किए जाने के उपाय को भी विस्तार से बताया हादसा होने पर सुरक्षा के उपाय किए जाने को लेकर भी विस्तार से बताया गैस से आग लगने पर बिजली के स्विच को ना छुए और ना ही बिजली के उपकरण को बंद चालू करें और जलती हुई सभी वस्तुएं बंद करें ना माचिस जलाएं इसके अतिरिक्त अन्य सावधानियां बरते जाने की सलाह भी दी गई गैस में सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के लिए संयम रखें और गीला कंबल या भारी गीला कपड़ा को सिलेंडर से लपेट दें तुरंत आग पर काबू पाया जा सकता है कार्यक्रम के बाद छात्र-छात्राओं से प्रश्न उत्तर कार्यक्रम रखा गया इसमें इस संबंध में प्रश्नों के उत्तर पूछे गए और सही उत्तर देने पर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया इस कार्यक्रम में एजेंसी के प्रबंधक इंद्रजीत कुशवाह अमित भार्गव नितेश सेन एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे