इंदौर में शुरू हुई बाबा बागेश्वर की श्रीमद् भागवत कथा, CM मोहन यादव ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से की भेंट, प्राप्त किया आशीर्वाद

इंदौर के कनकेश्वरी मेला ग्राउंड पर बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज के द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कलश यात्रा के साथ ही बागेश्वर धाम सरकार का भव्य तरीके से स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएँ शामिल हुई थीं। वहीं बाबा बागेश्वर के द्वारा कथा का आयोजन लगातार जारी है।

बता दें कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इंदौर कोई साधारण भूमि नहीं है। यह अद्भुत भूमि है। जहां एक तरफ़ महाकाल तो दूसरी तरफ़ ओम्कारेश्वर विराजमान है। इसी के साथ गत रात्रि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी यहाँ पर पहुँचे और यहाँ पहुंचकर बागेश्वर महाराज से जाकर भेंट की और आशीर्वाद प्राप्त भी किया। वहीं कई तरह की योजनाओं पर बात भी हुई।

साथ ही जानकारी के मुताबिक़ बता दें 1 लाख वर्गफीट में तीन पांडाल श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था के लिए बनाए गए है। साथ ही आयोजक आयोजक अक्षत रामचंद्र चौधरी और विधायक रमेश मेंदोला के अनुसार कथा प्रतिदिन शाम 4 बजे से आयोजित की जा रही है। एक रात कन्हैया मित्तल की भजन संध्या का आयोजन भी किया गया था। वहीं 29 अप्रैल 29 अप्रैल को गीताबेन रबाड़ी की भजन संध्या और पूर्णिमा दीदी की भजन सं ध्याका आयोजन हुआ।