श्राइन बोर्ड ने दिया भक्तों को ऑफर, वैष्णो देवी यात्रा के दौरान भोजन -नाश्ता मिलेगा मुफ्त

मां वैष्णो देवी धाम की ओर श्रद्धालुओं का रुख बढ़ाने के लिए एक बार श्राइन बोर्ड ने कदम उठाए है। विगत दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वैष्णों देवी यात्रा करने वाले भक्तों को अब वैष्णों देवी यात्रा में अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। बता दें कि लंबे समय के सन्नाटे के बाद अब कटड़ा से भवन तक के मार्ग में फिर से आस्था की चहल-पहल दिखने लगी है। इसी बीच श्राइन बोर्ड का यात्रा के दौरान सुविधाएं बढ़ाने का निर्णय एक बार फिर भक्तों के लिए आकृषण बन रहा है।

यात्रियों मिलेगी ये मुफ्त सुविधाएं
कटड़ा, अर्धकुंवारी और भवन क्षेत्र में यात्रियों को लिए फ्री ठहरने की व्यवस्था की गई है। अब किसी भी श्रद्धालु को रुकने के लिए पैसे खर्च नहीं करने होंगे। श्राइन बोर्ड ने अपने “आशीर्वाद परिसर” में फ्री में रुकने की सुविधा शुरू कर दी है। इसके साथ ही मां वैष्णो देवी के भवन और अर्धकुंवारी मंदिर में रोज सुबह और शाम होने वाली दिव्य आरती में अब श्रद्धालु बिना किसी शुल्क के शामिल हो सकते हैं। भवन मार्ग पर जगह-जगह लंगर लगाए गए है। जहां यात्रियों को मुफ्त प्रसाद व भोजन परोसा जा रहा है।

फैसला लेने का यह है कारण
श्राइन बोर्ड का यह बड़ा कदम उन श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है जो यात्रा की लागत से चिंतित होते है। दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय तक चले तनाव के कारण यात्रा की रफ्तार धीमी पड़ गई। अब श्रद्धालुओं की घटती संख्या को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने यह रणनीतिक निर्णय लिया है, ताकि लोगों का उत्साह बढ़े और धार्मिक पर्यटन फिर से रफ्तार पकड़ सके।

कब तक मिलेंगी ये फ्री सुविधाएं?
फिलहाल श्राइन बोर्ड ने इस योजना की अंतिम तिथि घोषित नहीं की है। लेकिन संभावना है कि जैसे ही यात्रा की संख्या फिर से सामान्य हो जाएगी, ये सुविधाएं चरणबद्ध तरीके से बंद करने की संभावना है। मतलब अभी यात्रियों के लिए श्राइन बोर्ड ने ऑफर निकाला है।