Mumbai News : छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी अक्सर अपनी फिटनेस और खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। 45 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस देखकर कई लोग हैरान रह जाते हैं।
जहां कई फैंस उनकी तारीफ करते हैं, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेने का आरोप लगाते हैं। अब श्वेता तिवारी ने इन आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।
‘नकली है, प्लास्टिक है… आखिर आप खुश कहां हो?’
श्वेता तिवारी ने हाल ही में एक बातचीत में उन लोगों पर निशाना साधा जो उनकी खूबसूरती पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की मानसिकता को समझना मुश्किल है, क्योंकि वे किसी भी हाल में खुश नहीं रहते।
श्वेता तिवारी ने कहा – “लोगों की परेशानी ये है कि अगर आप नेचुरली खूबसूरत दिखते हैं तो लोग आपकी ऐसी-तैसी कर देंगे। आपका ये खराब है, आपका वो खराब है कहकर। आप मोटे हो, आपका ये निकल रहा है, ये सब बोलकर आपको ट्रोल किया जाता है।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अगर कोई कुछ करवा लेता है तो भी लोग उसे निशाना बनाने से नहीं चूकते। श्वेता के मुताबिक, ट्रोलर्स कहते हैं, “अगर आपने कुछ करवा लिया तो बोलेंगे आपका ये फेक है वो फेक है। ये नकली है, ये प्लास्टिक है। मुझे तो ये समझ नहीं आता कि आप खुश कहां हो। परेशानी ही परेशानी है इन लोगों को हम लोगों से।”
दो बच्चों की मां हैं श्वेता
श्वेता तिवारी ने टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। आज वह दो बच्चों, बेटी पलक तिवारी और बेटे रेयांश की सिंगल मदर हैं। 45 साल की उम्र में भी उन्होंने खुद को बेहद फिट रखा है और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है।
उनकी बेटी पलक तिवारी भी अब मनोरंजन जगत में कदम रख चुकी हैं। पलक ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। श्वेता अपनी निजी जिंदगी में दो असफल शादियों के दर्द से गुजर चुकी हैं और अब अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं।