स्वतंत्र समय, भोपाल
Sidhi rape case : सीधी में आदिवासी छात्राओं से रेप मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एसआईटी का गठन कर दिया है। अब सीधी घटना की जांच एसआईटी करेगी। इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने 7 दिन में रिपोर्ट तलब करने को कहा है। सीधी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गंभीर हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने निर्देश दिए है कि सीधी में अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के साथ हुई घटना की जांच एसआईटी करेगी। महिला डीएसपी को एसआईटी जांच की कमान सौंपी गई है। 9 सदस्यीय एसआईटी टीम मामले की पूरी जांच करेगी। टीम को 7 दिन के अंदर रिपोर्ट देनी होगी।
सीएम बोले- Sidhi rape case के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीधी रेप केस ( Sidhi rape case ) मामले को लेकर ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘सीधी जिले के मझौली थाना में आदिवासी छात्राओं से स्कॉलरशिप देने का लालच देकर गलत कार्य करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसा निंदनीय कार्य करने वाले समाज के दुश्मन हैं, आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करने और ठोस साक्ष्य संकलित करने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। जो संपूर्ण तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट सौंपेगा।’