स्वतंत्र समय, सीधी
प्रशासन ने सीबीएसई और माध्यमिक शिक्षा मंडल की फरवरी मे शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर जिले मे तेज आवाज मे लाउडस्पीकर, डीजे और साउंड बॉक्स पर प्रतिबंध लगा दिया है।प्रदेश शासन के निर्देश के बाद अब तक शहर और देहात मे लगे लाउडस्पीकर और साउंड बॉक्स को हटाना शुरू कर दिया हैं।
अब तक 59 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं, वही 150 स्थानों पर ध्वनि कम कराई गई है।बिना अनुमति साउंड बॉक्स का उपयोग करने वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्यवाही कर रही हैं।यह जानकारी हाल ही में रीवा संभाग मे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा ली गई संभागीय कानून की समीक्षा बैठक मे पुलिस प्रशासन ने दी है।
परीक्षाओं के समय बढ़ जाती हैं परेशानी
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियत्रंण विभाग की ओर से जारी मापदंडो से अधिक आवाज मे लाउड स्पीकर बजाने पर रहवासी इलाकों के लोगों को परेशानी होती हैं।परीक्षाओं के समय बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका असर पड़ता है।इनकी तेज ध्वनि से मरीज भी परेशान होते है।
लगातार ले रही बैठकें
पुलिस द्वारा थाना स्तरों पर अब तक 80 बैठकों का आयोजन किया गया।इसमें धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया।बैठक मे उन्हें लाउडस्पीकर बजाने संबंधी दिशा-निर्देश की जानकारी दी गई।इसके बाद कर्ई स्थानों पर संगठनों ने खुद ध्वनि विस्तारक यंत्रो की आवाज कम कर ली या उन्हें हटा लिया।
इनका कहना है
प्रदेश शासन के निर्देश पर ऐसे स्थानों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे है, जहां ध्वनि की तीव्रता निर्धारित मापदंड से अधिक है।इसके लिए थाना स्तर पर टीमे गठित की गई हैं।बिना अनुमति ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने वालो के खिलाफ भी कार्यवाही हो रही हैं।
– डॉ. रविंद्र वर्मा, एसपी, सीधी