The Great Indian Kapil Show : कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा अक्सर सूर्खियों में बने रहते है। कपिल शर्मा अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के साथ नेटफ्लिक्स पर एक बार फिर दमदार वापसी कर रहे है। ये उनके शो का तीसरा सीज़न है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
बतादें कि इस बार शो में ‘सन ऑफ सरदार – 2’ की स्टारकास्ट आई थी। जिनमें दिग्गज एक्टर अजय देवगन, रवि किशन, और मृणाल ठाकुर आए थे। शो में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ नवजोत सिंह सिद्धू खूब हंसी मजाक करते हुए नजर आए। उन्होंने एक्ट्रेस की तारीफे करते-करते अर्चना की पूरन सिंह की कुर्सी मृणाल को ऑफर कर दी।
वहीं एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट के बारे में कई बाते बताई। एक्ट्रेस ने कहा कि – “जहां सभी लोग शॉट के बीच में गप्पे मारने लगते थे, वहीं अजय सर जिम मे जाकर वर्कआउट करते है।” इसी बीच सिद्धू ने मृणाल की तारीफें करना शुरू करदी और कहा कि – “आप भी जब सेट पर आती है तो माहौल बहुत खूबसूरत हो जाता है।”
वहीं बातो-बातो में कपिल शर्मा ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि – “मृणाल अर्चना से सीट बदल लें।” इस पर सिद्धू ने हंसते हुए कहा कि – “इस बदलाव से मैं खुश हूं।” वहीं इसके बाद अर्चना पूरन सिंह ने भी रिएक्ट किया। उन्होने कहा कि – “मैं फिर मृणाल की जगह ले लूंगी।”
बता दें कि इसके बाद हंसी के ठहाके लगते है। जिसके बाद सन ऑफ सरदार 2 की पूरी स्टारकास्ट भी आती है। जिनके साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा खूब मस्ती करते है। वहीं शो में बाद में विंदू दारा सिंह, दीपक डोबलियाल, संजय मिश्रा और कुब्रा सैत आते है।