‘टेस्ट’ में रजत: 36 साल बाद टीम इंडिया ने इंदौर को दिया तोहफा

विपिन नीमा, इंदौर

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से विशाखापत्तनम में शुरू हो चुका हे। टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में इंदौर के धुआंधार बल्लेबाज रजत पाटीदार को शामिल किया है। टेस्ट मैच में पदार्पण करने वाले रजत पाटीदार को घायल केएल राहुल के स्थान पर लिया गया है। 36 साल बाद ऐसा मौका आया जब इंदौर के क्रिकेटर को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चुना गया है। 36 साल पहले यानी 11 जनवरी 1988 को नरेंद्र हिरवानी ने टेस्ट टीम में प्रदार्पण किया था। उन्होंने चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट मैच में 16 विकेट लेकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था। एक लंबे अंतराल के बाद इंदौर का क्रिकेटर विशाखापट्टनम के मैदान पर खेलते नजर आया और 32 रनो की पारी खेली।

आवेश खान को टीम से किया रिलीज

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले आवेश खान को टेस्ट टीम से रीलिज कर दिया गया और अब वह रणजी ट्रॉफी टूनार्मेंट के इस सीजन में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। आवेश खान को पहले मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला था। उल्लेखनीय है कि आवेश खान को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया था और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भी उन्हें टीम में जगह दी गई थी। हालांकि पहले टेस्ट मैच में हैदराबाद की पिच स्पिन फ्रेंडली थी जिसकी वजह से टीम इंडिया तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरी थी। पहले मैच में आवेश खान और मुकेश कुमार बेंच पर बैठे थे। आवेश को अब रणजी खेलने के लिए टीम से रीलिज कर दिया गया है, लेकिन वह रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रहेंगे और जरूरत पडऩे पर उन्हें बुलाया जा सकता है।

नमन ओझा के क्रिकेट का अधिक समय इंदौर में बीता

वैसे तो नरेंद्र हिरवानी के अलावा अमय खुरासिया, नमन ओझा और आवेश खान टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं लेकिन अमय खुरासिया और आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। जहां तक नमन ओझा की बात है तो वे मूल रूप से उज्जैन के रहने वाले हैं, उनका अधिकांश क्रिकेट का समय इंदौर में बीता। टीम इंडिया के लिए एकमात्र टेस्ट खेलने वाले नमन का टेस्ट डेब्यू 32 साल की उम्र में, अगस्त 2015 में, भारत के श्रीलंका दौरे के तीसरे टेस्ट में हुआ था।

इंदौर के ये खिलाड़ी टीम इंडिया में की टेस्ट टीम में चुने गए…

रजत पाटीदार

2 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में आयोजित दूसरे टेस्ट में अंतिम 11 में चुने गए।

नरेंद्र हिरवानी

  • 17 टेस्ट
  • 18 वन डे (1988 – 96)

अमय खुरासिया

  • कोई टेस्ट नहीं खेला
  • 12 वन डे (1999- 01)

आवेश खान

दक्षिणा अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरिज में चुने गए

  • टेस्ट नहीं खेला
  • 2 वन डे
  • 15 टी – 20 (2021- 22)

वेंकटेश अय्यर

कोई टेस्ट नहीन खेला

  • 2 वन डे
  • 9 टी – 20
  • 22 वन डे (2021- 22)