गिरवर सिंह राजपूत को नेशनल में सिल्वर मेडल

21
गिरवर सिंह राजपूत को नेशनल में सिल्वर मेडल
गिरवर सिंह राजपूत को नेशनल में सिल्वर मेडल

हरदा-जज्बा अगर हो तो उम्र महज संख्या से ज्यादा कुछ भी नहीं है। मजबूत इच्छाशक्ति हो उम्र कामयाबी के आड़े नहीं आती है। इसी बात को चरितार्थ करते हुए कलकत्ता में नेशनल मास्टर्स एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप 14 से 18 फरवरी 2023 को सम्पन्न हुई जिसमें गिरवर सिंह राजपूत. अनोखी लाल वर्मा विनोद सोनकिया संजय सरकार की टीम ने 400×4 रिले मे भाग लेते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता ज्ञात हो खिरकिया में युवाओं के बीच गिरवर सिंह (बाबा) इस उम्र में भी खेल के लिए चुस्ती, फुर्ती और सक्रियता के लिए खासे लोकप्रिय हैं और कबड्डी के भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर महेश पवार ने राजपूत जी को शुभकामनाएं प्रेषित की ओर बधाई दी।