आंखों का मेकअप रहेगा बिल्कुल फ्रेश, काजल को फैलने से रोकने और टिकाऊ बनाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान ब्यूटी टिप्स

भारतीय महिलाओं के मेकअप किट में काजल या कोह्ल (Kajal) का स्थान सबसे अहम माना जाता है। यह न केवल आंखों को बड़ा और सुंदर दिखाता है, बल्कि चेहरे के पूरे आकर्षण को भी बढ़ा देता है। अक्सर देखा गया है कि घर से निकलते वक्त तो मेकअप एकदम सही रहता है, लेकिन कुछ ही घंटों बाद पसीने या त्वचा के तेल (Oil) के कारण काजल फैलने लगता है। इससे आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं, जो ‘रैकून आइज’ जैसा लुक देते हैं।

ब्यूटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि काजल का फैलना केवल प्रोडक्ट की क्वालिटी पर निर्भर नहीं करता, बल्कि इसे लगाने के तरीके पर भी बहुत कुछ निर्भर होता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो अपनी दिनचर्या में कुछ छोटे बदलाव और सही तकनीक अपनाकर इसे घंटों तक टिकाए रख सकती हैं।

चेहरे और आंखों की सफाई है पहला कदम

मेकअप शुरू करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करना बेहद जरूरी है। हमारी त्वचा, विशेषकर आंखों के आसपास का हिस्सा, प्राकृतिक तेल छोड़ता है। यही तेल काजल के फैलने का मुख्य कारण बनता है। काजल लगाने से पहले किसी अच्छे क्लींजर से चेहरा धोएं और बर्फ के टुकड़े (Ice Cube) से आंखों के आसपास हल्की सिकाई करें। इससे पसीना कम आता है और त्वचा फ्रेश रहती है, जिससे मेकअप लंबे समय तक टिकता है।

लूज पाउडर का करें इस्तेमाल

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट्स अक्सर इस ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं। काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे और पलकों के ऊपर थोड़ा सा लूज पाउडर (Loose Powder) या कॉम्पैक्ट लगाएं। यह त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त नमी और तेल को सोख लेता है। जब सतह सूखी और मैट होती है, तो काजल अपनी जगह से नहीं खिसकता और एक बेहतरीन फिनिश देता है।

आईशैडो से करें लॉक

यह एक बहुत ही कारगर हैक है जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। काजल लगाने के बाद, एक पतले ब्रश की मदद से उसी रंग का (जैसे काला या गहरा भूरा) आईशैडो काजल के ऊपर हल्का-हल्का डैब करें। पाउडर आईशैडो काजल के गीलेपन को सेट कर देता है और उसे लॉक कर देता है। इससे काजल के फैलने की संभावना न के बराबर हो जाती है।

बाहरी कोनों पर ध्यान दें

ज्यादातर लोगों की आंखें बाहरी कोनों (Outer Corners) से गीली रहती हैं, जिससे काजल सबसे पहले वहीं से फैलना शुरू होता है। कोशिश करें कि काजल को आंखों के एकदम बाहरी कोने तक न ले जाएं। इसके अलावा, अगर आपकी आंखों से पानी ज्यादा आता है, तो वाटरलाइन के बजाय लैश लाइन (पलकों के ठीक नीचे) पर काजल लगाना एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

सही प्रोडक्ट का चुनाव

बाजार में कई तरह के काजल उपलब्ध हैं, लेकिन गर्मियों या उमस भरे मौसम के लिए हमेशा ‘स्मज-प्रूफ’ (Smudge-proof) और ‘वाटरप्रूफ’ काजल का ही चुनाव करें। जेल बेस्ड काजल पेंसिल आम पेंसिल की तुलना में ज्यादा देर तक टिकती हैं। रात को सोने से पहले आंखों का मेकअप हटाना न भूलें, क्योंकि इससे आंखों में संक्रमण का खतरा कम होता है और त्वचा स्वस्थ रहती है।