बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 की सुबह उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रातःकाल में होने वाली विशेष भस्म आरती में भाग लिया और बाबा महाकाल का दिव्य दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
जुबिन नौटियाल ने पूरी श्रद्धा के साथ आरती की प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इस दौरान वह भक्ति में लीन नजर आए। मंदिर परिसर में उनकी मौजूदगी की खबर फैलते ही प्रशंसकों में उत्साह देखा गया, हालांकि उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से दर्शन किए।
मंदिर समिति ने किया सम्मान
भगवान महाकाल के दर्शन के पश्चात, मंदिर प्रबंध समिति ने जुबिन नौटियाल का सम्मान किया। समिति की ओर से सहायक प्रशासक श्री आशीष फलवाडिया ने उन्हें एक स्मृति चिन्ह और प्रसाद भेंट किया। इस सम्मान के लिए नौटियाल ने समिति का आभार व्यक्त किया।
व्यवस्थाओं और भव्यता की सराहना की
अपनी यात्रा के अनुभव को साझा करते हुए जुबिन नौटियाल ने महाकाल मंदिर की उत्कृष्ट व्यवस्था और प्रबंधन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर, विशेषकर महाकाल लोक की भव्यता अद्भुत है। उन्होंने इस अवसर पर सभी देशवासियों के सुख और समृद्धि के लिए मंगलकामनाएं भी कीं। गौरतलब है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियां नियमित रूप से दर्शन के लिए आती रहती हैं।