सिंघार के बाद भूरिया ने भी किया स्वेच्छानुदान की राशि में distribution

स्वतंत्र समय, भोपाल

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जिस ढंग से स्वेच्छानुदान की राशि पीसीसी के कर्मचारियों, निज स्टाफ में पदस्थ कर्मचारियों के रिश्तेदारों में बांटी ( distribution )। कुछ उसी तर्ज पर कांग्रेस विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने भी अपने कार्यालय का संचालन, पार्टी के कार्यक्रम के लिए लगाए जाने वाले टेंट, रेस्टोरेंट मालिक और रिश्तेदारों में आर्थिक मदद बांटने का खुलासा हुआ है।

अलग-अलग मदों की रुपए की distribution

पूर्व कांग्रेस नेता मिथियास भूरिया ने विधायक विक्रांत भूरिया पर स्वेच्छानुदान राशि से उधारी चुकाने के आरोप लगाए हैं। उधर, रानापुर के टेंट कारोबारी सतीश जैन का कहना है कि मैंने किसी तरह की कोई आर्थिक सहायता नहीं ली है। भला हम क्यों आर्थिक सहायता लेंगे? हमारा टेंट का कारोबार है। भूरिया जी के यहां टेंट का काम किया था। हमने उसी के बिल दिए थे। अब उन्होंने किस मद से पेमेंट किया है, ये मुझे नहीं पता। जबकि विधायक विक्रांत भूरिया ने स्वेच्छानुदान राशि से आर्थिक मदद दी है। उन्हें गरीब और जरूरतमंद बताया गया है। न केवल सतीश जैन बल्कि इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी, रेस्टोरेंट संचालक के बिल का पेमेंट भी स्वेच्छानुदान राशि से करने के आरोप हैं। पूर्व नेता रहे मिथियास भूरिया ने सूचना के अधिकार के तहत ये जानकारी हासिल की है। मिथियास का आरोप है कि विक्रांत भूरिया ने स्वेच्छानुदान राशि को अपने निजी कार्यों में खर्च की है। उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर, राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी की है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, विक्रांत भूरिया ने सारे आरोपों को निराधार बताया है। आरटीआई से जो दस्तावेज मिले हैं, उनमें न्यू बालाजी रेस्टोरेंट के संचालक गोविंद बैरागी और उनकी पत्नी पूजा बैरागी को 10-10 हजार रुपए स्वेच्छानुदान मद से आर्थिक मदद विधायक ने की है। इसमें लिखा है कि दोनों को गरीबी के लिए आर्थिक सहायता दी गई है। यानी रेस्टोरेंट के मालिक गोविंद बैरागी और उनकी पत्नी को गरीब बताया गया है। इसके अलावा रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी भारत को भी स्वेच्छानुदान राशि के 10 हजार रुपए दिए गए हैं।

दो टेंट व्यापारियों को दिए 2 लाख से ज्यादा

विक्रांत ने स्वेच्छानुदान राशि से 2 लाख 40 हजार रुपए रानापुर के दो टेंट व्यवसायियों को दिए गए है। एक हैं सतीश जैन और दूसरे हैं विक्की सकलेचा। सतीश जैन को साल 2023 में 9 फरवरी और 16 जून को दो बार 10-10 हजार रुपए आर्थिक सहायता दी गई है। 11 सितंबर 2024 को तीसरी बार 10 हजार रुपए की सहायता दी है। वहीं, सतीश की पत्नी सरिता जैन को भी 6 जनवरी 2025 को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। इसके अलावा जैन के रिश्तेदार मनीष नाहर, नीलम मनीष नाहर, राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार जैन और पवन नाहर को भी आर्थिक सहायता के तौर पर 80 हजार रुपए दिए गए हैं।