जांच के नाम खानापूर्ति , सरकारी काम है साहब समय तो लगेगा। भोपाल के स्टेट वायरोलॉजी लेबोटरी

यह हाल है राजधानी भोपाल के स्टेट वायरोलॉजी लेबोटरी गांधी चिकित्सा महाविद्यालय का

भोपाल – स्टेट वायरोलॉजी लेबोटरी गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल में अवय्वास्थाओ का आलम है सुबह जिन मरीजों के बल्ड सेम्पल जमा किया जाता है। उनकी रिपोर्ट दोपहर 3:30 पर मिलती है। मरीजो के अटेंडर सुभ से रिपोर्ट के आने का इंतज़ार करते रहते है लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं हैरान परेशान अटेंडर बस यह से वह भटकते रहते है , किंतु अनीसा मेडम समय पर कुर्सी पर नही बैठ पा रही है। जिसके चलते मरीजो के साथ आये अटेंडर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सरकारी काम है साहब: मौजूदा कर्मचारी से रिपोर्ट की जानकारी चाही गई किन्तु उक्त कर्मचारी ने यह कह कर टाल दिया कि सरकारी काम है साहब समय तो लगेगा। चाहे मरीज ठीक हो या न हो।
क्या कहते है मरीज के परिजन:
शिव कुमार हमारे बड़े भाई है 9 वे माला पर है उनको फ्रैक्चर है। हमे बहुत परेशान किया जाता है।
जगन्नाथ सिलाले अटेंडर
इमली ढाना, खंडवा