नाक पर जमे जिद्दी ब्लैकहेड्स से हैं परेशान? आजमाएं ये ये 3 देसी नुस्खे, जरा सा भी नहीं होगा दर्द!

चेहरे की खूबसूरती में अगर सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है तो वो है नाक। लेकिन कई बार नाक पर जमी गंदगी और खुल गए पोर्स की वजह से वहां ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जम जाते हैं। ये न सिर्फ देखने में बुरे लगते हैं, बल्कि धीरे-धीरे कील-मुंहासों का कारण भी बन सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप समय रहते इन्हें साफ करें। अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं, बस घर में रखी कुछ चीज़ों से ही कमाल हो सकता है।

बेकिंग सोडा से हटाएं जमी गंदगी
नाक पर जमी ब्लैकहेड्स की परत को हटाने के लिए बेकिंग सोडा एक बेहतरीन उपाय है। यह त्वचा से डेड स्किन हटाकर पोर्स को साफ करता है। इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को नाक पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें। कुछ ही बार के इस्तेमाल से फर्क दिखने लगेगा। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें।

नींबू और शहद का जादुई पैक
नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड पोर्स को टाइट करता है और गहराई से सफाई करता है। वहीं शहद त्वचा को मॉइश्चर देता है और ग्लो बढ़ाता है। 1 चम्मच नींबू रस में आधा चम्मच शहद मिलाएं और नाक पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। इस पैक से न सिर्फ ब्लैकहेड्स हटेंगे, बल्कि नाक चमकने लगेगी।

चारकोल मास्क से पाएं इंस्टेंट रिजल्ट
अगर आप कुछ बनाना नहीं चाहते, तो मार्केट में मिलने वाला चारकोल मास्क भी अच्छा ऑप्शन है। इसे नाक पर लगाकर 10-15 मिनट सूखने दें, फिर धीरे-धीरे खींच लें। इससे गंदगी और सफेद कील दोनों बाहर निकल आते हैं।