रेल मंत्रालय अगले वर्ष से भारत के अलग-अलग शहरों के बीच स्लीपर कोच के साथ वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। इसकी तैयारी साथ इसी वर्ष से स्लीपर बर्थ तैयार करवाना भी शुरू कर देगा। जिस कंपनी के पास अभी चेयरकार वंदे भारत की सीटें बनाने का ठेका है।
वही कंपनी अब वंदे भारत ट्रेन के लिए ही स्लीपर बर्थ तैयार करने का काम भी करेगी। इसके लिए कंपनी इसी महीने पीथमपुर में 100 करोड़ रुपए में एक नया प्लांट लगाने जा रही है, जो लगभग 12 एकड़ में रहेगा।
पिनेकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी जिसने पीथमपुर में जो प्लांट लगाया जा रहा है वह प्लांट मार्च 2025 में काम करना शुरू कर देगा। कंपनी के प्रेसिडेंट अरिहंत मेहता ने कहा कि अभी पीथमपुर में कंपनी के पहले से ही तीन प्लांट हैं।
अब कंपनी चौथा प्लांट शुरू करेगी जहां से सिर्फ रेलवे की सीटें और एम्बुलेंस तैयार की जाएंगी। इस प्लांट की कैपेसिटी लगभग 15 हजार सीट घर साल बनाने की रहेगी। कंपनी ने 2022 में रेलवे सिटिंग के क्षेत्र में काम शुरू किया और इंटीग्रेट कोच फैक्ट्री चेन्नई को सीट सप्लाय करने लगे।
हल्की रहेगी बर्थ, नहीं होगी परेशानी
यह सीटें बाकि स्लीपर कोच की बर्थ के जैसी ही रहेंगी। हालांकि यह उनके मुकाबले हल्की रहेंगी। अभी देखने में आता है कि स्लीपर कोच की मिडिल बर्थ भारी होती है। ऐसे में उसे खोलने और बंद करने में आमतौर पर दो यात्रियों की सहयता लगती है। इसे पहले के मुकाबले वजन में हलका जरूर रखेंगे, लेकिन इसकी क्वालिटी से किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा।
बड़ी संख्या में महिलाओं को मिलेगा रोजगार
हम निवेश के साथ ही अब रोजगार और महिलाओं की भागीदारी पर भी जोर दे रहे हैं। पिनेकल कंपनी के नए प्लांट में लगभग 40% तक महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। जल्दी ही कंपनी यहां पर अपना काम शुरू करेगी।’