स्वतंत्र समय, भोपाल
भोपाल के शंकर नगर इलाके में सरकारी जमीन पर शनिवार सुबह कुछ लोग झुग्गियां ( slums ) बना रहे थे। इसी दौरान जिला प्रशासन और नगर निगम के पास अवैध कब्जे की शिकायत पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में निगम और प्रशासन के अफसरों ने बांस-बल्ली हटवा दिए। इस दौरान अफसरों और लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई।
वार्ड-76 स्थित शंकर नगर में उडिय़ा बस्ती है। यहां पर नगर निगम की सरकारी जमीन है। इस पर शनिवार को बांस-बल्ली लगाकर कब्जा करने की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई। अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान ने बताया कि अपर आयुक्त पवन सिंह के निर्देश पर मौके पर पहुंचे थे। यहां जमीन पर कब्जा किया जा रहा था। लोगों को समझाइश दी गई कि वे ऐसा नहीं करें।हालांकि, कुछ महिलाओं ने विरोध भी जताया। इसके चलते सख्ती की गई। तहसीलदार दिलीप कुमार चौरसिया, नायब तहसीलदार रामजी तिवारी समेत छोला टीआई एवं पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
अवैध तरीके से slums बना रहे थे
अतिक्रमण प्रभारी खान ने बताया कि झुग्गियों ( slums ) के लिए बांस-बल्लियां लगाए गए थे। यह नवाब कॉलोनी एरिया की 25 से 30 महिलाओं ने किया था। गैस पीडि़तों के संगठन भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन की रचना ढिंगरा भी मौके पर पहुंचीं।
15 महीने पहले तोड़े थे घर, आज तक विस्थापित नहीं किया
गैस पीडि़त संगठन की ढिंगरा ने बताया कि यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के पीछे बसे परिवारों के घर 15 महीने पहले तोड़े गए थे। इन्हें आज तक कहीं भी विस्थापित नहीं किया गया है। अब रेलवे भी उनके घर तोड़ रहा है। ये लोग ही सरकारी जमीन पर अपने घर बनाने के लिए आए थे, जिन्हें परेशान किया गया।