Small Business Idea: आज के बढ़ती महंगाई और बेतहाशा बेरोजगारी के इस दौर में नौकरी के माध्यम से अपना जीवन यापन करना ही बेहद कठिन हो रहा है, तो फिर अपने सपनों को पूरा करने की तो गुंजाइश ही बाकी नहीं बचती है। महीना ख़त्म होने से कहीं पहले ही नौकरी से मिली हुई सैलेरी साथ छोड़कर जा चुकी होती है, जिसकी वजह से महीने के आखिरी दिनों में अच्छी खासी दिक्क्तों का सामना सभी वेतन भोगियों को करना पढ़ता है।
यह समस्या मुख्यतः प्रायवेट सेक्टर के छोटे और मध्यम वर्ग के कर्मचारियों को सर्वाधिक फेस करना पड़ती है, जबकि प्रायवेट सेक्टर्स के शीर्ष अधिकारी और सरकारी नौकरी के लगभग सभी वर्ग के कर्मचारी इन समस्याओं से सबसे कम दुष्प्रभावित होते हैं। आज के दौर में अपनी जरूरतों के साथ ही अपने सपनों को भी पूरा करना है तो व्यापार से बेहतर कोई क्षेत्र नहीं है, जिसमें जोखिम तो होता है, मगर प्रॉफिट की सर्वाधिक संभावना भी इसी क्षेत्र में पाई जाती है।
आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे बिजनेस आइडिया की जिसमें आप कम पूंजी में बड़ी कमाई करके अपनी जरूरतों के साथ ही अपने सपनो को भी पूरा कर सकते हैं। दरअसल, यहां हम धागा बनाने के बिजनेस की बात कर रहे हैं। आप छोटी सी जगह से भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको यह पता करना होगा कि जिस क्षेत्र में आप धागे का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, वहां ज्यादा डिमांड किस तरह के धागे की है। आइए जानते हैं कि आप इस बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते हैं।
Also Read – Saria Cement Rate : सरिया-सीमेंट के दामों में हुआ बड़ा उलट फेर, जानिए क्या है ताजा रेट
कैसे करें बिजनेस की शुरुआत?
धागे बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले जगह का चुनाव करना होगा। फिर आपको कच्चे माल लाने की एक फैक्ट्री को देखने होगा। जहां से आप कच्चा माल खरीदकर तैयार धागा वहां बेच सके। इसके बाद आपको अच्छा धागा तैयार करने के लिए मशीनें खरीदनी होगी। इस बिजनेस को आप अपने घर में भी शुरू कर सकते हैं। चाहे तो आप इसके लिए एक बाजार में छोटी सी दुकान खोल सकते हैं। ताकि लोगों को अपने बिजनेस के बारे में पता चल सके।
इन चीजों की होगी जरूरत
मार्केट में कई तरह के धागे मिलते हैं जैसे जरी धागा, रेशम का धागा, प्लास्टिक धागा, सुती धागा आदि। इनके लिए आपको अलग अलग तरह के कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी जैसे स्टैटलर फाइबर, सूत या फिर रेशम या सिंथेटिक फाइबर। बता दें कि सूती पॉलीमर, रेशमी धागे, नायलॉन आदि धागों की कीमत बाजार में ज्यादा होती है। इसके अलावा आपको धागा बनाने के लिए थ्रेड मेकिंग मशीन, थ्रेड रोलिंग मशीन और रील बनाने की मशीन की जरूरत होगी।
कितनी होगी कमाई?
अगर आप इसे छोटे स्तर पर शुरू करते हैं, तो इसके लिए आपको किसी भी तरह के लाइसेंस की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन वहीं अगर आप इसे एक बड़े स्तर पर शुरू करते हैं, तो इसके लिए आपको कानूनी तौर पर लाइसेंस बनवाना होगा। वहीं अगर निवेश की बात करें तो इस बिजनेस के लिए आपको करीब 5 से 6 लाख रुपये खर्च करने होंगे। एक बार आपका बिजनेस चल जाएगा, तो आप उसे धीरे धीरे आगे बढ़ा सकते हैं। इस तरह आप इस बिजनेस की मदद से लाखों रुपये कमा सकते हैं।