Small Business Idea: हर सीजन में खूब चलेगा ये बिजनेस, पैसों से हो जाएंगे मालामाल! कम रुपए में भी हो सकता है शुरू

Small Business Idea: आज के बढ़ती महंगाई और बेतहाशा बेरोजगारी के इस दौर में नौकरी के माध्यम से अपना जीवन यापन करना ही बेहद कठिन हो रहा है, तो फिर अपने सपनों को पूरा करने की तो गुंजाइश ही बाकी नहीं बचती है। महीना ख़त्म होने से कहीं पहले ही नौकरी से मिली हुई सैलेरी साथ छोड़कर जा चुकी होती है, जिसकी वजह से महीने के आखिरी दिनों में अच्छी खासी दिक्क्तों का सामना सभी वेतन भोगियों को करना पढ़ता है।

यह समस्या मुख्यतः प्रायवेट सेक्टर के छोटे और मध्यम वर्ग के कर्मचारियों को सर्वाधिक फेस करना पड़ती है, जबकि प्रायवेट सेक्टर्स के शीर्ष अधिकारी और सरकारी नौकरी के लगभग सभी वर्ग के कर्मचारी इन समस्याओं से सबसे कम दुष्प्रभावित होते हैं। आज के दौर में अपनी जरूरतों के साथ ही अपने सपनों को भी पूरा करना है तो व्यापार से बेहतर कोई क्षेत्र नहीं है, जिसमें जोखिम तो होता है, मगर प्रॉफिट की सर्वाधिक संभावना भी इसी क्षेत्र में पाई जाती है।

आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे बिजनेस आइडिया की जिसमें आप कम पूंजी में बड़ी कमाई करके अपनी जरूरतों के साथ ही अपने सपनो को भी पूरा कर सकते हैं। दरअसल, हम जिस बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं वो आइसक्रीम सेलिंग का बिजनेस है। इस बिजनेस को गर्मियों में काफी अच्छे से चलाया जा सकता है। अगर आपके पास पूंजी की कमी है और आपको कोई बिजनेस शुरू करना है तो आप आइसक्रीम सेलिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। वहीं आइसक्रीम सेलिंग का बिजनेस भी दो तरीके से किया जा सकता है। इसके लिए या तो कार्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर आइसक्रीम पार्लर खोला जा सकता है।

Also Read – Saria Cement Rate : सरिया सीमेंट के दामों में आया बढ़ा बदलाव, जानिए कितना सस्ता हुआ रेट

आइसक्रीम

कार्ट बिजनेस सस्ता पड़ेगा. इसके लिए आपको एक कार्ट चाहिए, जिसमें आप आइसक्रीम रख सकें। आप किसी कंपनी के साथ टाइ-अप करके उसका ही कार्ट लेकर आइसक्रीम बेच सकते हैं। यह कम पूंजी से शुरू हो सकता है। वहीं इसमें मुनाफा भी कम होगा। वहीं अगर आपके पास बजट की कोई दिक्कत नहीं है तो आप खुद का आइसक्रीम पार्लर भी शुरू कर सकते हैं।

आइसक्रीम पार्लर

हालांकि खुद का आइसक्रीम पार्लर शुरू करने के लिए आपको बजट, लोकेशन, आइसक्रीम के फ्लेवर, स्टाफ, लाइसेंस, बड़े रेफ्रीजरेटर आदि की भी आवश्यकता होगा। साथ ही लोगों को बैठाने के लिए प्रॉपर जगह की भी जरूरत पड़ सकती है। अगर आप आइसक्रीम कार्ट चलाते हैं तो आप किसी एक लोकेशन पर या अलग-अलग जगह घूमकर आइसक्रीम बेच सकते हैं। वहीं इसमें हो सकता है कि आइसक्रीम की एमआरपी फिक्स होगी। वहीं अगर आप आइसक्रीम पार्लर चलाते हैं तो आप अपने हिसाब से और लोकेशन-कस्टमर के हिसाब से भी आइसक्रीम की कीमत तय कर सकते हैं।