Small Business Idea: आज के बढ़ती महंगाई और बेतहाशा बेरोजगारी के इस दौर में नौकरी के माध्यम से अपना जीवन यापन करना ही बेहद कठिन हो रहा है, तो फिर अपने सपनों को पूरा करने की तो गुंजाइश ही बाकी नहीं बचती है। महीना ख़त्म होने से कहीं पहले ही नौकरी से मिली हुई सैलेरी साथ छोड़कर जा चुकी होती है, जिसकी वजह से महीने के आखिरी दिनों में अच्छी खासी दिक्क्तों का सामना सभी वेतन भोगियों को करना पढ़ता है।
यह समस्या मुख्यतः प्रायवेट सेक्टर के छोटे और मध्यम वर्ग के कर्मचारियों को सर्वाधिक फेस करना पड़ती है, जबकि प्रायवेट सेक्टर्स के शीर्ष अधिकारी और सरकारी नौकरी के लगभग सभी वर्ग के कर्मचारी इन समस्याओं से सबसे कम दुष्प्रभावित होते हैं। आज के दौर में अपनी जरूरतों के साथ ही अपने सपनों को भी पूरा करना है तो व्यापार से बेहतर कोई क्षेत्र नहीं है, जिसमें जोखिम तो होता है, मगर प्रॉफिट की सर्वाधिक संभावना भी इसी क्षेत्र में पाई जाती है।
आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे बिजनेस आइडिया की जिसमें आप कम पूंजी में बड़ी कमाई करके अपनी जरूरतों के साथ ही अपने सपनो को भी पूरा कर सकते हैं। आप कार वॉशिंग (Car Washing) का सेटअप लगा सकते हैं। कम पूंजी निवेश कर आप इस कारोबार को शुरू कर सकते हैं। हालांकि, कार वॉशिंग के बिजनेस को कुछ लोग प्रोफेशनल कारोबार नहीं मानते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है ये एक बेहतरीन प्रोफेशनल और मुनाफे वाला बिजनेस साबित हो सकता है।
Also Read – Saria Cement Rate : सरिया सीमेंट हुआ भयंकर सस्ता, घर बनवाने वालों की चमकी किस्मत, जानिए ताजा रेट
सबसे जरूरी है लोकेशन
कार वॉशिंग बिजेनस के लिए लोकेशन (Location) सबसे अहम चीज है। आपको सड़क किनारे कम से कम इतनी जगह की जरूरत तो पड़ेगी कि आसानी से दो कारें खड़ी हो सकें। कॉर की वॉशिंग के लिए प्रोफेशनल मशीन की जरूरत होती है। इसकी कीमत 12 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक है। अगर आप छोटे स्तर पर कारोबार को शुरू करना चाहते हैं, तो कम कीमत वाली मशीन खरीद सकते हैं। फिर एक बार जब आपका कारोबार चल निकले, तो महंगी मशीनें खरीद सकते हैं।
कितना पैसा खर्च करना होगा?
आप 14 हजार रुपये खर्च कर दो हॉर्स पावर वाली मशीन खरीद सकते हैं। ये बेहतर काम करेगी और इसके साथ आपको पाइप और नोजल मिल जाएगा. इसके अलावा आपको 30 लीटर का वैक्यूम क्लीनर लेना होगा, जिसकी कीमत करीब 9 से 10 हजार रुपये आएगी। इसके अलावा वॉशिंग का सामान, जिसमें शैंपू, ग्लव्स, टायर पॉलिश और डैशबोर्ड पॉलिसी की एक पांच लीटर की केन लेनी होगी।
ये सब चीजें कुल मिलाकर 1500 से 2000 रुपये में आ जाएंगी. लोकशन चुनते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपके आउटलेट के पास अधिक भीड़ ना हो। वरना कारें आउटलेट के बाहर नहीं खड़ी हो पाएंगी। कुल मिलाकर आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 40 से 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे।
कितना है कार वॉशिंग का चार्ज?
कार वॉशिंग का चार्ज हर शहर में अलग-अलग होता है। आमतौर पर छोटे शहरों में 150 से 500 रुपये तक लगते हैं। वहीं, बड़े शहरों में कार वॉशिंग के लिए 250 रुपये से लेकर 800 रुपये लगते हैं। कार वॉशिंग का चार्ग गाड़ियों के साइज के हिसाब लगता है। छोटी कारों जैसे स्विफ्ट डिजायर और हुंडई वर्ना जैसी कारों के लिए वॉशिंग चार्ज 400 रुपये है। वहीं, एसयूवी के लिए 600 से 800 रुपये चार्ज लगते हैं। अगर आपके पास दिन में 8 से 10 कारें भी वॉशिंग के लिए आ जाती हैं और औसतन 300 रुपये प्रति कार के हिसाब से कमाई देखें, तो आप आसानी से 3000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। इस तरह आप आसानी से 80 से 90 हजार रुपये महीने की कमाई कर सकते हैं।