Small Business Ideas : 10 हजार के गेजेट से करें ये काम, कमाएं 30000 रु. महीना, ना मकान ना दुकान है जरूरी

Small Business Ideas : अगर आप भी अपना बिज़नेस करना चाहते है या फिर बॉस की डाट और 9 टू 5 जॉब से परेशान हो गये है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे है जिससे आप बहुत ही काम इन्वेस्टमेंट में खुद के बॉस बन सकते है।तो सबसे पहले स्मॉल स्केल बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे जरूरी होता है न्यू, यूनिक और इन्नोवेटिव बिजनेस आइडिया, साथ यह भी देखना पड़ता है कि कुछ अलग करने की चाहत में कहीं सबसे अलग ना हो जाए। इसलिए कुछ नया काम करने की बजाय पुराने जमे हुए कारोबार को नई तरीके से करना चाहिए।

लो इन्वेस्टमेंट, हाई प्रॉफिट

न्यू स्मॉल बिजनेस आइडिया जो लो इन्वेस्टमेंट हाई प्रॉफिट तो है ही लेकिन इसकी सफलता की 100% संभावना है और इसे किसी भी शहर में किया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि इसके लिए ना तो किसी दुकान की जरूरत है और ना ही किसी मकान की। बस एक गैजेट चाहिए और अपना बिजनेस शुरू।

इस स्माल इन्वेस्टमेंट से करें बिज़नेस शुरू

आधुनिक दौर में हम सभी ने शादियों से लेकर बड़े बड़े इवेंट्स में ड्रोन कैमरा तो आपने देखा ही होगा जो कि आज के दौर में काफी लोकप्रिय हो गए हैं। आपको ₹10000 के आसपास बड़ा अच्छा ड्रोन कैमरा मिल जाता है। रेंज बहुत ज्यादा नहीं होती लेकिन अपन को चाहिए भी नहीं। जमीन से 20 फीट ऊपर चला जाए, काफी है। करना सिर्फ यह है कि ड्रोन कैमरा खरीदना है और अपने शहर सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस पर पहुंच जाना है।

Also Read – MP News : सेवा के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करने वाली संस्था ने फिर रचा इतिहास, इंदौर बना रक्तदान में नंबर वन

बदलते दौर में सबसे ज्यादा उभरता प्रोफेशन

पर्यटन स्थल पर प्रोफेशनल फोटोग्राफर आपने हमेशा देखे होंगे। आप भी इस स्किल के माध्यम से ड्रोन कैमरे से पर्यटकों के फोटो और वीडियो बना सकते है। साथ ही तत्काल उनके मोबाइल फोन पर ट्रांसफर कर देंगे। यदि वह चाहते हैं तो प्रिंट निकाल कर दे देंगे। बताने कि जरूरत नहीं कि आपके पास पर्यटकों की किस कदर भीड़ लग जाएगी। इस तरह आप काफी लो इन्वेस्टमेंट पर अधिक प्रॉफिट कमा सकते है और एक स्माल बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है।

तो देर किस बात की ?? अभी जाइये और दूसरे फोटोग्राफर ड्रोन कैमरा खरीद कर लाएं, बड़ा पैसा कमाइए और अच्छी क्वालिटी का नया कैमरा ले आइए। प्राइस कम करने से ज्यादा अच्छा होता है क्वालिटी अच्छी कर देना। जैसे-जैसे कैमरा महंगा होता जाएगा वैसे-वैसे कंपटीशन कम होता जाएगा।