Small Business Ideas : मात्र 20 हजार रूपए में शुरू करें ये Short Business, होगी हर महीने 50 हजार रूपए की कमाई

Small Business Ideas : आज हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आए हैं, जो आपकी कमाई बढ़ाने में सहायक साबित हो सकती है. वास्तव में, यह एक कम पूंजी का व्यवसाय (Small Business Ideas) है, जिसको आप कम लागत में शुरू कर माह के लास्ट में अच्छी कमाई कर सकते हैं. चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
क्या आपको जॉब की तलाश है? या फिर आप एक मिडिल या लो इनकम फैमिली से संबंध रखते हैं और आप कम पगार में काम नहीं चला पा रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आप अपनी कमाई बढ़ाने के जरिए तलाश रहे होंगे.

इस दौरान आपके माइंड में अपना व्यवसाय शुरू करने का ख्याल भी आता होगा, लेकिन पूंजी की कमी के कारण ऐसा करना भी आपके लिए पॉसिबल न हो. लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी सूचना लेकर आए हैं, जो आपकी इनकम बढ़ाने में सहायक साबित हो सकती है. दरअसल, यह एक कम लागत का व्यवसाय (Small Business Ideas) है, जिसको आप कम रकम में शुरू कर महीने के अंत में अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Also Read – Interesting Gk Question: एक ऐसा काम है जिसमें आदमी तो कुछ मिनटों में ही मान लेता है हार, लेकिन महिलाएं कभी भी नहीं मानती हैं हार…?

खिलौनों का बिजनेस

यह एक कम पूंजीवाला ऐसा व्यवसाय है, जिसको 30 हजार रुपए की लागत से भी शुरू किया जा सकता है. हमारा देश पहले से ही खिलौनों का इम्पोर्टर रहा है. उसमें से भी अधिकांश खिलौने चीन से इम्पोर्ट किए जाते हैं, लेकिन अब चूंकि चीन से हमारा थोड़ा तनाव चल रहा है और भारत सरकार आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया जैसी नई स्कीम पर काम कर रही है तो खिलौनों का व्यवसाय आपको मोटा मुनाफा दे सकता है.

वेस्ट सामग्री (Waste Material) रीसायकल

ऐसे कम पूंजी वाले कारोबार में से एक है. (Waste Material) मतलब वेस्ट मटेरियल को रीसायकल करने का व्यापार (Recycling Business Ideas). जिसको स्तर 10 से 20 हजार रुपए (Low Investment Business) में शुरू किया जा सकता है. इस कारोबार में आपको हर माह मोटी कमाई हो सकती है. इसके लिए आप नगर निगम जैसे सरकारी विभागों से भी कांटेक्ट कर सकते हैं. क्योंकि इस विभागों से बड़ी मात्रा में वेस्ट मटेरियल निकलता है. इस वेस्ट मटेरियल को रीसायकल कर आप कई उपयोगी सामग्री बनाकर मार्केट में बेच सकते हैं. इन कारोबार के शुरू करने लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम (PM Mudra Scheme) के अंतर्गत 10 लाख रुपए तक का ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं.