Brother-Sister Video: भाई-बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे प्यारा और सच्चा रिश्ता माना जाता है। कभी लड़ाई, कभी मस्ती, लेकिन जब जरूरत पड़ती है तो यही भाई-बहन एक-दूसरे की ढाल बन जाते हैं। ऐसा ही एक प्यारा और इमोशनल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं, ‘ये रिश्ता वाकई खास होता है!’
वीडियो में एक छोटा भाई अपनी बहन को कंधे पर उठाकर सड़क पार करा रहा है। वजह यह है कि सड़क पर पानी भर गया था और बहन ने जूते पहन रखे थे। भाई को डर था कि कहीं बहन के जूते खराब ना हो जाएं या वो पानी में गिर ना जाए। इसलिए उसने बहन को बिना कुछ कहे कंधे पर उठा लिया और सड़क पार करा दी।
View this post on Instagram
यह वीडियो Instagram यूजर @fromyourside_ ने शेयर किया है। वीडियो में दिखता है कि सड़क के किनारे संकरी सी सूखी जगह है, लेकिन बच्चों के लिए वहां से गुजरना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में भाई ने बहन को अपने कंधे पर बिठाया और बिना कोई शिकायत किए उसे सूखी जगह पर छोड़ आया।
वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और 38 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग भावुक हो गए हैं।
एक यूजर ने लिखा – ‘मेरा भाई तो मुझे पानी में धकेल देता।’
दूसरे ने लिखा – ‘भाई का कंधा सबसे मजबूत सहारा होता है।’
तीसरे ने लिखा – ‘काश मेरा भी ऐसा भाई होता, जो मेरे लिए इतना सोचता।’
एक और यूजर ने कहा – ‘भाई आपको एहसास दिलाते हैं कि आप क्या डिजर्व करते हैं।’