साइकिल यात्रा शुरु करने से पहले भावुक हुई मुस्कान | कश्मीर से कन्या कुमारी की साइकिल यात्रा को राज्‍यमंत्री ने दिखाई हरी झण्‍डी

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर- जिले की बेटी कु. मुस्कान रघुवंशी को काश्‍मीर से कन्या कुमारी तक की साइकिल यात्रा के लिए प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने शनिवार को सुभाष गंज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राज्‍य मंत्री यादव ने कहा कि जिले की बेटी मुस्‍कान रघुवंशी सफलतापूर्वक साइकिल यात्रा कर मुस्कुराते हुए लौटे, और इस यात्रा से देश,प्रदेश एवं जिले का नाम रोशन करे, यही हम सभी शुभकामनाएं देते हैं।

पहले भी 19 दिनों में साइकिल से नर्मदा परिक्रमा पूरी करने वाली मुस्कान रघुवंशी अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल चलाएगी। इसके पहले आज शहर के सुभाषगंज से साईकिल यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात 1 फरवरी से जम्मू से साईकिल यात्रा प्रारंभ होगी। करीब चार हजार किमी की इस यात्रा के दौरान मुस्कान पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु जैसे राज्यों से होकर निकलेंगी।।अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्‍जी ने मुस्‍कान को आर्शीवाद देते हुए कहा कि मुस्‍कान ने काश्‍मीर से कन्‍या कुमारी तक की साइकिल यात्रा के लिए जो साहस दिखाया है उसमें वह पूर्ण रूप से सफल होकर लौटे। साथ ही इस जिले का नाम पूरे देश में रोशन करे।

कलेक्टर आर उमामहेश्वरी ने कहा कि हम सभी के लिए गर्व की बात है कि मुस्‍कान रघुवंशी काश्‍मीर से कन्‍या कुमारी तक की साइकिल यात्रा के लिए रवाना हो रही हैं। उन्‍होंने अपनी दृढ़ इच्‍छा शक्ति से इस संकल्‍प को पूरा करने का जो निर्णय लिया है वह काफी महत्‍वपूर्ण है। मुस्‍कान निरंतर आगे बढ़े ऐसी कामना करते हैं। जिला पंचायत अध्‍यक्ष जगन्‍नाथ सिंह रघुवंशी ने मुस्‍कान की सायकिल यात्रा को जिले के लिए गौरव बताया। इस अवसर पर चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, नगरपालिका अध्‍यक्ष नीरज मनोरिया, सहित जनप्रतिनिधियों,शहर के गणमान्य नागरिकों ने मुस्‍कान का उत्‍साहवर्धन किया तथा आशीर्वाद दिया।