Smriti Irani बोलीं-अमेठी में हाथ को किया साफ, साइकिल भी की पंचर

स्वतंत्र समय, भोपाल/ पन्ना

केंद्रीय मंत्री व अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) बुधवार को खजुराहो सीट से भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा के समर्थन में पन्ना में आयोजित नामांकन रैली में शामिल हुईं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर जमकर कटाक्ष किया। कहा कि मैं उस क्षेत्र (अमेठी) से हूं, जहां पांच दशक तक एक खानदान का राज रहा है।

खजुराहो में तो कांग्रेस ने पहले ही हार मान ली हैः Smriti Irani

स्मृति ईरानी ( Smriti Irani) ने कहा-उस क्षेत्र में कभी भाजपा का पट्टा (गमछा) पहनना मतलब मौत का सामान घर लाने जैसा वातावरण हुआ करता था। उस क्षेत्र में माथे पर तिलक लगाना और होठों पर राम का नाम होना राजनीतिक अभिशाप माना जाता था। जिस क्षेत्र की मैं प्रतिनिधि हूं, उस क्षेत्र में हाथ तो था ही लेकिन संग-संग साइकिल भी चलती थी। वहां हमने हाथ को साफ किया और साइकिल पंचर कर दी। जनसभा के पश्चात केंद्रीय मंत्री स्मृति ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि खजुराहो में तो कांग्रेस ने पहले ही हार मान ली है। इसलिए कांग्रेस इस क्षेत्र से नहीं लड़ रही है। हार के डर से ही यह सीट सपा को दे दी है। यही बात मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी कही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जैसे ही खजुराहो से प्रत्याशी घोषित किया, वैसे ही कांग्रेस के लोगों ने मैदान छोड़ दिया और कांग्रेस ने अपनी हार को देखते हुए यह सीट समाजवादी पार्टी के गले में डाल दी। दोनों को ही यहां से प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। जनता का प्यार बता रहा है कि यहां भाजपा की प्रचंड जीत तय है।

कांग्रेस पार्टी में नकली राजा और महाराजा: सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश के आजाद होने के बाद राजा-महाराजा तो बचे नहीं। कांग्रेस पार्टी में नकली राजा-महाराजा हैं, हमारी पार्टी में सभी कार्यकर्ता होते हैं। अगर भाजपा को समझना है तो भारत माता की जय बोल देते हैं तो सब समझ जाते हैं। भाजपा गरीबों, किसानों, युवाओं सहित सभी समाज वर्ग का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में सीमाओं पर देश के जवानों की इज्जत नहीं होती थी। जब देखो तब पड़ोसी देश हमारे देश और जवानों पर हमला कर चले जाते थे। लेकिन नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश के जवानों का सम्मान बढ़ा है, दो-दो बार दुश्मन देश में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर सबक सिखाया है। सीएम यादव ने कहा-विधानसभा के चुनाव में आप लोगों ने खजुराहो लोकसभा क्षेत्र की सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को जिताकर विरोधियों के छक्के छुड़ाते हुए प्रदेश में 163 कमल का फूल खिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग नहीं चाहते कि बुंदेलखंड में हरियाली आए, बुंदेलखंड की आय बढ़े।