Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, तोड़ दिया ये रिकॉर्ड

Smriti Mandhana : नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में 28 जून 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया। बाएं हाथ की इस सलामी बल्लेबाज ने 62 गेंदों में 112 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भारतीय द्वारा सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के लगाए, जिसने भारतीय प्रशंसकों के साथ-साथ वैश्विक क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा।

मंधाना ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर लॉरेन बेल को चौका लगाकर 51 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। वह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सेंचुरी बनाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले हरमनप्रीत कौर ने 9 नवंबर 2018 को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रोविडेंस में 51 गेंदों में 103 रन बनाए थे। मंधाना की यह पारी न केवल भारतीय रिकॉर्ड तोड़ने वाली थी, बल्कि उनकी कप्तानी में भारत ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत भी की।
महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में शीर्ष स्कोर:

  • लूसिया टेलर (अर्जेंटीना) – 169 बनाम चिली, ब्यूनस आयर्स (13 अक्टूबर 2023)
  • दीपिका रसांजिका (बहरीन) – 161* बनाम सऊदी अरब, अल अमरात (22 मार्च 2022)
  • ईशा ओजा (यूएई) – 158* बनाम बहरीन, अल अमरात (26 मार्च 2022)
  • मारिया कास्टिनेरास (अर्जेंटीना) – 155* बनाम चिली, ब्यूनस आयर्स (15 अक्टूबर 2023)

एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया) – 148* बनाम श्रीलंका, नॉर्थ सिडनी (2 अक्टूबर 2019)
मंधाना की यह उपलब्धि और भी खास इसलिए है, क्योंकि वह महिला क्रिकेट में तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय) में सेंचुरी बनाने वाली पहली भारतीय और विश्व में पांचवीं बल्लेबाज बन गई हैं। उनसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड की हीथर नाइट और टैमी ब्यूमोंट, दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी कर चुकी हैं।
तीनों प्रारूपों में सेंचुरी बनाने वाली महिला खिलाड़ी:

  • हीथर नाइट (इंग्लैंड)
  • टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड)
  • लॉरा वोल्वार्ट (दक्षिण अफ्रीका)
  • बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)
  • स्मृति मंधाना (भारत)

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक पारी में 150 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड चार बल्लेबाजों के नाम है—लूसिया टेलर, दीपिका रसांजिका, ईशा ओजा और मारिया कास्टिनेरास। हालांकि, मंधाना की 112 रनों की पारी ने न केवल भारतीय क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित किया, बल्कि उनकी तकनीक, आक्रामकता और नेतृत्व कौशल को भी वैश्विक मंच पर रेखांकित किया।
इस पारी के दौरान मंधाना ने शैफाली वर्मा (22 गेंदों में 20 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 77 रन और हर्लीन देओल (23 गेंदों में 43 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की। उनकी पारी का अंत 20वें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन की गेंद पर हुआ, लेकिन तब तक वह भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुकी थीं। यह पारी मंधाना के करियर का एक ऐतिहासिक क्षण है और भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक गर्व का पल।