स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया, बोले- प्राइवेसी का सम्मान करें

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है।

यह कदम तब उठाया गया है जब उनकी शादी की तारीख बेहद करीब थी। खबरों के मुताबिक, दोनों 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले थे।

रविवार (7 नवंबर) को स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटस शेयर कर शादी टूटने की जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हैं। इसके बाद दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से सगाई, हल्दी सेरेमनी और साथ की अन्य तस्वीरें हटा दी हैं।

स्मृति की अपील: ‘प्राइवेसी का सम्मान करें’

स्मृति मंधाना ने अपने पोस्ट में लिखा कि पिछले कुछ हफ्तों से उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए बोलना जरूरी है। मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं और अपनी लाइफ को ऐसे ही रखना चाहती हूं, लेकिन मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि शादी कैंसिल हो गई है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें आगे बढ़ने का मौका दें।’ स्मृति ने अपने खेल पर फोकस करने की बात भी कही।

उन्होंने लिखा, ‘मेरा मानना है कि हम सभी के पास एक बड़ा मकसद होता है और मेरे लिए वह हमेशा अपने देश को सर्वोच्च स्तर पर रिप्रजेंट करना रहा है। मुझे उम्मीद है कि मैं जब तक हो सके इंडिया के लिए खेलती रहूं और ट्रॉफी जीतती रहूं।’

पलाश ने भी बयां किया दर्द

दूसरी ओर, पलाश मुछाल ने भी सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है। उन्होंने लिखा, ‘मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और पर्सनल रिलेशनशिप में पीछे हटने का फैसला किया है। लोग आधारहीन अफवाहों पर जिस तरह रिएक्ट करते हैं, वह देखकर मुझे बहुत तकलीफ होती है। यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर था। मैं इसे ग्रेसफुली डील करूंगा।’

पलाश ने गॉसिप और बिना सोर्स वाली खबरों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि एक समाज के तौर पर हम बिना किसी सोर्स के गॉसिप के आधार पर किसी को जज करने से पहले रुकना सीखेंगे।

हमारे शब्द लोगों को गहरे घाव दे सकते हैं।’ उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि गलत खबरें और मानहानि करने वाला कंटेंट फैलाने वालों के खिलाफ उनकी टीम कड़ा एक्शन लेगी।

2019 में शुरू हुई थी लव स्टोरी

स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की मुलाकात साल 2019 में मुंबई में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने अपने रिश्ते को काफी समय तक मीडिया की नजरों से दूर रखा। करीब पांच साल तक डेट करने के बाद, साल 2024 में उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था।

शादी कैंसिल होने की खबर के बाद रविवार को स्मृति मंधाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहीं। गूगल सर्च में भी उनका नाम छाया रहा। फैंस ने पलाश मुछाल को भी सर्च किया, लेकिन स्मृति की सर्च वॉल्यूम उनसे कहीं ज्यादा रही।